IND vs SA: शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट 14 से 18 नवंबर के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. इससे बाद 22 से 26 नवंबर के बीच दोनों के बीच दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. प्रोटियाज ने पिछली बार 2019 में टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था, जब मेजबान ने उन्हें 3-0 से हराया था.
ADVERTISEMENT
Asia Cup Rising Stars: स्क्वॉड से लेकर स्ट्रीमिंग तक,जानें हर एक डिटेल्स
हेड टू हेड रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका ने 2010 के बाद से भारत में कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है और विश्व टेस्ट चैंपियन को उम्मीद होगी कि वह इस बार हार के इस सिलसिल को तोड़ सके. भारत और साउथ अफ्रीका के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अभी तक कुल 44 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 16 तो साउथ अफ्रीका ने 18 टेस्ट जीते. जबकि 10 मैच ड्रॉ रहे. वहीं भारत में दोनों के बीच कुल 19 टेस्ट मैच खेले गए, जिसमें भारत ने 11 में जीत हासिल की. वहीं साउथ अफ्रीका ने पांच मुकाबले जीते. तीन टेस्ट ड्रॉ रहे.
केएल राहुल के नाम रिकॉर्ड
मौजूदा भारतीय स्क्वॉड में से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो इस लिस्ट में केएल राहुल सबसे ऊपर हैं. 2018 से 2024 के बीच सात मैचों की 13 पारियों में उन्होंने 28.38 की औसत और 43.92 की स्ट्राइक रेट से केएल राहुल ने 369 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक शतक भी शामिल है.
सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा रन
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर सबसे ऊपर हैं. 1992 से 2011 के बीच उन्होंने 25 मैचों की 45 पारियों में 1741 रन बनाए, जिसमें सात शतक और पांच अर्धशतक शामिल है. विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. इसी साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 मैचों की 28 पारियों में 1408 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और पांच अर्धशतक शामिल है. वीरेंद्र सहवाग 1306 के साथ तीसरे स्थान पर , राहुल द्रविड़ 1252 रन के साथ चौथे स्थान और वीवीएस लक्ष्मण 976 रन के साथ 5वें नंबर पर हैं.
ADVERTISEMENT










