क्या अभिषेक शर्मा में दिखती है सनथ जयसूर्या की झलक? रॉबिन उथप्पा ने खोला राज

रॉबिन उथप्पा ने कहा कि अभिषेक को रोकने के लिए टीमें पूरी कोशिश कर रही हैं लेकिन उसके पास हर चीज का इलाज है. उसे देख सनथ जयसूर्या की याद आती है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान शॉट खेलते अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

रॉबिन उथप्पा ने अभिषेक शर्मा की तारीफ की है

उथप्पा ने कहा कि अभिषेक में सनथ जयसूर्या की झलक दिखती है

धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों पर 35 रन ठोके, जिसकी वजह से भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के 117 रनों के लक्ष्य को 16 ओवर में ही हासिल कर लिया. उनकी तेज शुरुआत देखकर पूर्व क्रिकेटरों ने काफी तारीफ की. खास तौर पर रॉबिन उथप्पा ने अभिषेक की तुलना श्रीलंका के दिग्गज ओपनर सनथ जयसूर्या से कर दी.

भारत को तगड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर पूरी सीरीज से हुआ बाहर

मुझे उनमें जयसूर्या की झलक दिखती है: उथप्पा

उथप्पा ने जियोस्टार पर कहा कि, “भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले ही अभिषेक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे थे और वहां वो लगातार टीमों की धुनाई कर रहे थे. इससे पता चल रहा था कि वो अच्छी फॉर्म में हैं. बस मैदान पर थोड़ा समय बिताना था. लुंगी एनगिडी की पहली गेंद ने उनके लिए सब कुछ सेट कर दिया. उसके बाद वो रुके ही नहीं. वो समझ गए थे कि गेंदबाज मिडिल और लेग स्टंप पर टाइट लेंथ डालकर उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अगर जरा भी गलती हुई तो वो उसे सजा देने के लिए तैयार थे.”

अभिषेक टी20 में भारत के लिए ऊपर की पारी में सबसे खतरनाक बल्लेबाज बन चुके हैं. उन्हें पहली गेंद से ही मारने की पूरी छूट मिली हुई है. रविवार को धर्मशाला में जैसे ही वो बल्लेबाजी करने आए, पहली ही गेंद को लुंगी एनगिडी के खिलाफ फाइन लेग के ऊपर से छक्का जड़ दिया. ये जोखिम भरा अंदाज है, लेकिन इसका फायदा भी बहुत बड़ा होता है. भारत को कई मैच ऐसे ही जिताए हैं और अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी ये काफी काम आ सकता है.

अभिषेक की तैयारी में दम है

अभिषेक की ओपनिंग में आत्मविश्वास के बारे में उथप्पा ने आगे कहा, “उसने टी20 क्रिकेट में अब तक 300 से ज्यादा छक्के लगा दिए हैं. इससे पता चलता है कि वो कितना ताकतवर और धुआंधार बल्लेबाज है. मुझे तो वो सनथ जयसूर्या की याद दिलाता है. ओपनर के तौर पर पूरी तरह दबदबा बनाना. गेंदबाजों के मन में डर बैठ जाता है. ऐसा तब होता है जब कोई खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में हो. अभी वो जवान है, लेकिन इस साल उसने ढेर सारे रन बनाए हैं. टीमें उसके लिए खास प्लान बना रही हैं, ऐसी गेंदें डाल रही हैं जहां वो आसानी से रन न बना सके, लेकिन अभिषेक के पास हर चीज का जवाब रहता है. उसका आगे सोचकर खेलना सचमुच कमाल का है.”

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का किया ऐलान, टीम में एक बड़ा बदलाव

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share