भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत को स्लो ओवर रेट की चेतावनी मिली. अफ्रीकी टीम ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली है. इस बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन सुबह के सेशन में भारत के कप्तान ऋषभ पंत बिल्कुल खुश नहीं थे. उनके साथी खिलाड़ी इधर-उधर दौड़ लगा रहे थे और अगला ओवर शुरू करने में देरी कर रहे थे, इस बात से पंत को बहुत गुस्सा आ गया. गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में सब खिलाड़ी आराम से टहल रहे थे, तभी पंत स्पिनर कुलदीप यादव पर जोर से चिल्ला उठे क्योंकि कुलदीप अपना ओवर समय पर शुरू नहीं कर पा रहे थे.
ADVERTISEMENT
बड़ी खबर: शुभमन गिल की चोट गंभीर, साल 2025 में वापसी नामुमकिन
पंत को मिली दूसरी चेतावनी
आखिरकार अंपायरों ने ओवर को सही समय पर शुरू न करने के लिए पंत को दूसरी चेतावनी दी. बता दें कि अब अगर पंत को तीसरी चेतावनी मिली तो दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में पांच रन जुड़ जाएंगे. इससे पहले पहली चेतावनी मैच के पहले दिन 45वें ओवर में मिल चुकी थी. जब फील्डर आराम से अपनी जगह पर जा रहे थे और समय निकाल रहे थे, तब पंत का पारा चढ़ गया और उन्होंने पूरी टीम को सुना दिया. इस दौरान स्टंप माइक पर भी साफ सुना गया जिसमें पंत ने कहा कि, “यार, 30 सेकेंड का टाइमर चल रहा है. क्या घर पर खेल रहे हो? एक गेंद जल्दी डालो यार.''
नियम क्या है?
इस साल से ICC ने टेस्ट मैचों में स्टॉप क्लॉक का नियम शुरू किया है, जो 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से लागू हो गया है. नियम बहुत साफ है, एक ओवर खत्म होने के बाद अगला ओवर एक मिनट के अंदर शुरू करना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो पहले दो बार चेतावनी मिलेगी. तीसरी बार गलती हुई तो हर बार बैटिंग टीम को पांच रन मिलेंगे. हर 80 ओवर के बाद चेतावनी का हिसाब फिर से जीरो हो जाता है. वैसे ये स्टॉप क्लॉक नियम पहले से वनडे और टी20 में फुल मेंबर देशों के बीच 1 जून 2024 से चल रहा है.
2 दिन में एशेज टेस्ट खत्म होने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को करोड़ों का चूना
ADVERTISEMENT










