विराट-रोहित की ताबड़तोड़ बैटिंग से हार के बाद यानसन का दर्द आया बाहर, कहा - उनको आउट करना...

IND vs SA : रांची वनडे में विराट कोहली ने 135 रन और रोहित शर्मा ने 57 रन बनाए। भारत ने 349 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

ROHIT VIRAT

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने तोड़ा सचिन-द्रविड़ का रिकॉर्ड (Photo: ITG)

Story Highlights:

IND vs SA : टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में हराया

IND vs SA : विराट कोहली ने खेली 135 रन की पारी

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला गया. विराट कोहली ने 135 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा ने 57 रन की पारी खेली. इन दोनों की शानदार पारियों की मदद से भारत ने 349 रन का बड़ा टोटल बनाया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका टीम ने कड़ी चुनौती दी, लेकिन अंततः 17 रन से हार गई. जिस पर मार्को यानसन ने कहा कि जब कोई वर्ल्ड क्लास बैटर सेट हो जाता है तो उसको आउट करना काफी कठिन काम हो जाता है.

रोहित-कोहली को लेकर मार्को यानसन ने क्या कहा ?

रांची मे मार्को यानसन ने गेंदबाजी में दो विकेट चटकाए तो बल्ले से बाद में 39 गेंद में आठ चौके और तीन छक्के से 70 रन की बेजोड़ पारी भी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. यानसन ने हार के बाद कोहली और रोहित जैसे बैटर्स को लेकर कहा,

जब कोई वर्ल्ड क्लास बैटर सेट हो जाता है, तो उसे आउट करना काफी कठिन काम हो जाता है. मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि बैटर को उसकी पहली 10 या 15 गेंदों में आउट कर दूं, क्योंकि उस समय तक वह विकेट को समझने की कोशिश कर रहा होता है. लेकिन जब एक बार वह क्रीज पर सेट हो जाता है और लय में आ जाता है, तो उसे रोकना मुश्किल हो जाता है. हर कोई खेलना जानता है, इसलिए प्लान बी या प्लान सी अपनाना पड़ता है.

रांची में मार्को यानसन ने बल्ले से भी बवाल काटा 

रांची में मैच की बात करें तो, विराट कोहली ने 120 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्के की मदद से 135 रन की शानदार पारी खेली. इसके दम पर भारत ने 349 रनों का विशाल स्कोर बनाया. साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और 11 रन पर तीन विकेट गिर गए. इसके बावजूद मार्को यानसन ने 39 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 70 रन बनाए. वहीं, कॉर्बिन बॉश ने 51 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. इसके बावजूद साउथ अफ्रीका लक्ष्य से 17 रन दूर रह गई. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर के मैदान में खेला जाएगा, जिसमें दोनों टीमों के बल्लेबाज फिर से धमाल मचाने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें :- 

भारत से हार के बावजूद साउथ अफ्रीकी कप्तान को दो खिलाड़ियों पर गर्व, दिया ये बयान

'रोहित-कोहली मूर्ख बना देते हैं', रांची में जीत के बाद राहुल ने क्यों कहा ऐसा ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share