साउथ अफ्रीका के कोच शुकरी कोनराड ईडन गार्डन्स में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने स्पिनरों का दबदबा देखकर काफी खुश है. इससे उन्हें यह संकेत मिला कि उनका देश अब सिर्फ तेज गेंदबाजों वाला देश नहीं रहा और उम्मीद है कि आगे और भी कई स्पिन गेंदबाज अपने प्रदर्शन से प्रभावित करेंगे. पाकिस्तान में 1-1 से सीरीज ड्रॉ खेलने के बाद साउथ अफ्रीका ने रविवार को भारत को उसकी ही स्पिन गेंदबाजी वाली पिच पर 30 रनों से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
ADVERTISEMENT
कोलकाता टेस्ट में भारत अपने ही खेल में हार गया! बवुमा ने जीत के बाद उड़ाया मजाक
मानसिकता में बदलाव
कोनराड ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम इस बात से रोमांचित हैं कि हम उपमहाद्वीप में बेहतरीन स्पिनरों के साथ आ सकते हैं. इससे पहले जब हम उपमहाद्वीप में आते थे तो हमेशा कमजोर पड़ जाते थे. मुझे लगता है कि यह मानसिकता में बदलाव भी था कि आपको स्पिन गेंदबाज पर अपना विश्वास दिखाना शुरू करना होगा.
25 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीत का सपना
यह साउथ अफ्रीका की भारत में 15 साल से ज़्यादा समय में पहली टेस्ट जीत थी और अब वे 25 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना देख रहे हैं. भारत में उन्हें एकमात्र सीरीज जीत 2000 में हैंसी क्रोन्ये की कप्तानी में मिली थी.
तेज गेंदबाजी वाला देश नहीं
कोनराड ने कहा कि मुझे लगता है कि यह हमारे घरेलू खेल के लिए भी कमाल का होगा, क्योंकि युवा अब देख सकते हैं कि हम स्पिनरों को भी पसंद करते हैं. यह केवल तेज गेंदबाजी वाला देश नहीं है. कोनराड ने कहा कि ईडन गार्डन्स में मिली जीत लॉर्ड्स में उनकी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीत के बराबर है क्योंकि भारत को उसके घर में हराने के लिए रणनीतिक स्पष्टता और मानसिक दृढ़ता दोनों की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि मैंने कुछ दिन पहले फिर कहा था, हमने साल की शुरुआत में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीता था. यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी.
कभी हार नहीं मानते हार
उन्होंने कहा कि हम कभी हार नहीं मानते. मुझे उस टीम पर बहुत गर्व है. उनके आत्मविश्वास और एकजुट होने के तरीके पर गर्व है. यह हमारी मानसिकता पर बहुत अच्छा असर डालेगा. यह आगे चलकर हमारे लिए बहुत अच्छा साबित होगा. कोनराड को हालांकि पता है उनका काम अभी पूरा नहीं हुआ है क्योंकि टीम का लक्ष्य भारत में सीरीज जीतना है. उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान में एक टेस्ट मैच जीता था. अब हमने यहां भी एक टेस्ट मैच जीत लिया है, लेकिन काम अभी पूरा नहीं हुआ है. आप किसी देश में सिर्फ टेस्ट मैच जीतने नहीं आते, आप सीरीज जीतना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT










