क्या गर्दन में खिंचाव के बाद शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे दूसरा टेस्ट? कोच गंभीर ने दी सबसे बड़ी अपडेट

शुभमन गिल की चोट पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि, उनकी चोट पर हमारी नजर है. फिजियो का पूरा फोकस उनपर है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

चोट के बाद मैदान से बाहर जाते शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल के गर्दन में खिंचाव है

गंभीर ने कहा कि सभी की नजर फिलहाल उनपर है

साउथ अफ्रीका ने भारत को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर 30 रन से हराकर पहले टेस्ट पर कब्जा कर लिया. इस जीत के साथ अफ्रीकी टीम ने सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली है. साउथ अफ्रीका ने भारत को उसी के देश में 15 साल बाद पहली बार हराया है. इसके अलावा भारत को घर पर छठे होम टेस्ट में चौथी बार हार मिली है. मैच के दौरान शुभमन गिल पहली पारी में ही रिटायर्ड हर्ट हो गए जिसके बाद पंत ने कप्तानी संभाली. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि गिल दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं.

जसप्रीत बुमराह ने मैच खत्म होने के बाद टेंबा बवुमा से काफी देर तक की बात

गौतम गंभीर ने दिया जवाब

पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने कहा कि, शुभमन गिल की चोट पर अभी नजर रखी जा रही है. फिजियो जल्द ही इसपर फैसला करेंगे. देखना होगा कि क्या होता है. जल्द ही हम फैसला लेंगे. भारत को अब अपना दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में खेलना है. ये मैच 22 नवंबर को होगा. अगर गिल चोटिल रहते हैं तो ऋषभ पंत ही कप्तानी करेंगे.

शुभमन गिल को कैसे लगी चोट?

दूसरी पारी के 35वें ओवर के दौरान शुभमन गिल ने सीधे स्वीप खेला. गेंद चौके के लिए चली गई लेकिन गिल की गर्दन में खिंचाव आ गया. ऐसे में गिल को मैदान से बाहर जाना पड़ा और इसके बाद वो दोबारा बैटिंग के लिए नहीं आ पाए. हालांकि बाद में पता चला कि शुभमन गिल इस मैच से बाहर हैं.

बीसीसीआई ने इसके बाद ऑफिशियल जानकारी शेयर की और बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनके स्कैन्स चल रहे हैं. हालांकि वो आगे खेलेंगे या नहीं. इसपर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. टीम मैनेजमेंट भी उनके रिपोर्ट्स का इंतजार कर रही है.

IND vs SA: 'मैं जिताने वाला व्यक्ति हूं', साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने क्यों कहा ऐसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share