साउथ अफ्रीका ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर भारत को पहले टेस्ट में 30 रन से हरा दिया. टेंबा बवुमा अब पहले अफ्रीकी कप्तान बन गए हैं जिनकी कप्तानी में 15 साल बाद टीम ने भारत में टेस्ट मैच जीता है. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 लीड ले ली है. भारतीय बैटर्स साइमन हार्मर की गेंद पर पूरी तरह बैकफुट पर चले गए. इसका नतीजा ये रहा कि अफ्रीकी स्पिनर ने 8 विकेट लेकर बवाल काट दिया.
ADVERTISEMENT
गंभीर ने पिच विवाद पर तोड़ी चुप्पी, विकेट को खराब बताने वालों को सुनाया
बैटिंग के लिए नहीं आ पाए शुभमन गिल
बता दें कि भारतीय टीम को पहली पारी में ही उस वक्त झटका लग चुका था जब टीम के कप्तान शुभमन गिल गर्दन में खिंचाव के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गए. इसके बाद गिल क्रीज पर बैटिंग के लिए नहीं आ पाए. भारत ने फिर मैच में एक कम बैटर के साथ खेला. अंत में ऋषभ पंत ने कमान संभाली. मैच गंवाने के बाद पंत ने बड़ा बयान दिया.
क्या बोले ऋषभ पंत?
ऋषभ पंत ने मैच गंवाने के बाद कहा कि, इस तरह के मैच में आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हो. हमें किसी भी स्कोर को चेज करना चाहिए था. दूसरी पारी में हमपर दबाव बन चुका था लेकिन हम उससे बाहर निकल सकते थे. टेंबा और बॉश के बीच अच्छी साझेदारी हुई और इसी की बदौलत वो मैच में वापसी कर पाए. विकेट से मदद मिल रही थी लेकिन 120 का स्कोर भी कई बार आपको परेशान कर सकता है. लेकिन टीम के तौर पर हम दबाव झेल सकते थे. हम अगले मैच में और मजबूती के साथ वापसी करेंगे.
बवुमा ने पलटा खेल
बता दें कि दूसरी पारी में जब अफ्रीकी टीम बैटिंग के लिए आई तो कप्तान टेंबा बवुमा ने 55 रन ठोके और बॉश के साथ मिलकर 25 रन जोड़े. रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 4 वकेट लिए. इस तरह अफ्रीकी टीम 153 रन तक पहुंचने में कामयाब रही. टीम इंडिया को इसके बाद 124 रन का लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करने के दौरान जायसवाल 0 और केएल राहुल 1 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं सुंदर ने 31 और जुरेल ने 13 रन बनाए. टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया और पूरी टीम 93 रन पर ढेर हो गई.
भारत को कोलकाता टेस्ट में रौंदने के बाद अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवुमा ने भरी हुंकार
ADVERTISEMENT










