भारतीय टीम ईडन गार्डन्स के मैदान पर खुद के बनाए जाल में ही फंस गई. टीम इंडिया सिर्फ 93 रन पर ऑलआउट होकर 124 रन का पीछा करते हुए मैच गंवा बैठी. इससे घर पर टीम इंडिया के प्रदर्शन पर फिर सवाल उठने लगे है, वहीं गौतम गंभीर भी निशाने पर हैं. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम ने जैसी पिच की डिमांड की थी, वैसी ही पिच हमने दी.
ADVERTISEMENT
स्पिन के खिलाफ भारतीय बैटर्स की खुली पोल तो हेड कोच गौतम गंभीर ने किया बचाव
गांगुली का गंभीर के लिए मैसेज
बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्पोर्ट्स तक को बताया कि पिच को लेकर कोई विवाद नहीं है. पिच सबसे अच्छी नहीं थी, लेकिन हार का असली कारण संतुलन की कमी और गलत फैसले हैं. टीम को अपनी ताकत पर भरोसा करना चाहिए. पिच अच्छी नहीं थी, लेकिन भारत को 120 रन तो बनाने चाहिए थे. गांगुली ने कहा कि उन्होंने खुद क्यूरेटर को ऐसा पिच बनाने को कहा था.” गांगुली ने आगे कहा कि, वे गंभीर को पसंद करते हैं. गंभीर ने इंग्लैंड में अच्छा किया है, वनडे और टी20 में भी. लेकिन अच्छे पिचों पर खेलना जरूरी है.
शमी की अहमियत और स्पिनरों पर भरोसा
गांगुली ने मोहम्मद शमी की तारीफ की और कहा कि, घर में तेज गेंदबाज को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि, “बुमराह, सिराज और शमी पर भरोसा रखें. स्पिनर टेस्ट जीताते हैं.” गांगुली ने अंत में यही कहा कि, टीम को पांच दिन तक टेस्ट जीतना है, तीन दिन में नहीं.
विरोधी स्पिनर्स पड़े भारी
बता दें कि कोलकाता की पिच को जडेजा, अक्षर और कुलदीप के लिए बनाया गया था, लेकिन साइमन हार्मर ने आठ विकेट लेकर मैच अपने नाम कर लिया. शुभमन गिल गर्दन की चोट से बाहर थे, लेकिन साझेदारी न बनना और दबाव न झेल पाने के चलते टीम इंडिया को हार मिली. गंभीर ने कहा पिच में कोई समस्या नहीं थी, टीम ने जो मांगा वही मिला. बता दें कि, पिछले छह घरेलू टेस्ट में टीम ने चार हारे हैं, जिसमें न्यूजीलैंड से 0-3 भी शामिल है. बता दें कि, अगला टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में होगा.
हर्षित ने टेस्ट टीम से बाहर होने पर बरपाया कहर, साउथ अफ्रीका को किया नेस्तनाबूद
ADVERTISEMENT










