Exclusive: कुमार संगकारा का बड़ा बयान, सूर्यकुमार नहीं बल्कि इस बल्लेबाज को बताया नंबर 4 के लिए एकदम परफेक्ट

भारत और श्रीलंका (India and Srilanka) के बीच 3 जनवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत होनी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और श्रीलंका (India and Srilanka) के बीच 3 जनवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत होनी है. इस सीरीज में टीम के विकेटकीपर  बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की भी वापसी होनी है. विकेटकीपर बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा था लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में संजू टीम में नहीं थे. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ घर पर तीन मैचों की सीरीज में संजू की यही कोशिश होगी कि वो इस मौके का पूरी तरह फायदा उठाए. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ये सीरीज खेलेगी. लेकिन इन सबके बीच स्पोर्ट्स तक ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच कुमार संगकारा से खास बातचीत की. संगकारा ने इस बातचीत में टीम इंडिया के उस खिलाड़ी का नाम बताया जो नंबर 4 पर परफेक्ट फिट बैठता है.

 

संजू नंबर 4 के लिए परफेक्ट
पिछले कुछ सालों से संजू सैमसन लगातार टीम इंडिया से अंदर बाहर होते रहते हैं. लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में संजू राजस्थान के लिए धांसू प्रदर्शन करते हैं. वो टीम के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन इन सबके बीच अब टीम के हेड कोच ने विकेटकीपर बल्लेबाज को नंबर 4 के लिए परफेक्ट बताया है. संगकारा ने कहा कि, टी20 क्रिकेट में सैमसन नंबर 4 पर फिट बैठते हैं. वो कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. और मुझे लगता है कि, जब वो भारत में खेलते हैं तो वो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. उनके पास पावर और टच है. उन्हें पता होता है कि मुश्किल परिस्थिति में उन्हें क्या करना है.

 

बता दें कि सैमसन ने अब तक टीम इंडिया के लिए 11 वनडे, 16 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 50 ओवर फॉर्मेट में उनका औसत 66 का है. टी20 में वो एक फिनिशर का रोल निभाते हैं. इस फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 135.15 का है. सैमसन ने आखिरी टी20 मुकाबला अगस्त 2022 में खेला था. टी20 वर्ल्ड कप की टीम में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेने के बाद संजू सैमसन को इस बार भी मौका नहीं मिला था.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share