ऑस्ट्रेलियन ओपन: क्वार्टर फाइनल में पहुंची फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबरा क्रेज्सिकोवा, कीज ने पॉला को हराया

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नई दिल्ली। मेलबर्न में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन में फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबरा क्रेज्सिकोवा ने चौथे दौर में लगातार दो बार 2012 और 2013 की चैंपियन अजारेंका विक्टोरिया को सीधे सेट में हराकर टूर्नामेंट में महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई.  चौथी वरीय क्रेज्सिकोवा ने रोड लावेर एरेना में सिर्फ 85 मिनट में दो बार की चैंपियन अजारेंका को 6-2, 6-2 से मात दी और क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई. क्रज्सिकोवा चार ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिताओं में से तीसरी बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. 


आसानी से मिली जीत
34 डिग्री के ताममान में भी क्रेज्सिकोवा कहीं भी मुकाबले में परेशानी में नहीं दिखी. क्रेज्सिकोवा ने दूसरे सेट के पहले गेम में भी अजारेंका की सर्विस तोड़ी और फिर आसानी से जीत को दर्ज किया. चौबीसवीं वरीय अजारेंका ने क्रेज्सिकोवा के खिलाफ 28 सहज गलतियां की जिसकी वजह से उन्हें पांच बार अपनी सर्विस गंवानी पड़ी. फ्रेंच ओपन चैंपियन क्रेज्सिकोवा ने पहले सेट के तीसरे और सातवें गेम में अजारेंका की सर्विस तोड़कर अच्छी शुरुआत की थी. 

 

टूर्नामेंट के अगले दौर में क्रेज्सिकोवा का सामना 2017 की अमेरिकी ओपन चैंपियन मेडिसन कीज से होगा जिन्होंने आठवीं वरीय पॉला बाडोसा को सीधे सेट में 6-3, 6-1 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share