बाबर आजम के कप्तानी से इस्तीफ़ा देने के बाद अब उनकी जगह दो खिलाड़ी बन सकते हैं पाकिस्तान के कप्तान, रिपोर्ट में सामने आया प्लान

पीटीआई में रिपोर्ट सामने आई कि पाकिस्तान अब तीनो फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान चुन सकता है. जिससे साफ़ है कि बाबर के जाने से अब वनडे और टी20 के अलग-अलग दो खिलाड़ी कप्तान बन सकते हैं.

Profile

SportsTak

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम

Highlights:

Babar Azam, Pakistan : बाबर की जगह दो खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तान

Babar Azam, Pakistan : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में कप्तानी को लेकर जारी हलचल

Babar Azam, Pakistan : बाबर आजम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका के सामने मिलने वाली हार के करीब साढ़े तीन महीने बाद कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया. बाबर आजम अब पाकिस्तान के वनडे और टी20 कप्तान नहीं रहे तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में अगला कप्तान चुने जाने को लेकर हलचल का दौर जारी है. इस बीच पीटीआई में रिपोर्ट सामने आई कि पाकिस्तान अब तीनो फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान चुन सकता है. जिससे साफ़ है कि बाबर के जाने से अब वनडे और टी20 के अलग-अलग दो खिलाड़ी कप्तान बन सकते हैं. जबकि टेस्ट टीम की कप्तानी शान मसूद के पास है. 


रिजवान कप्तानी में सबसे आगे 


पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान का वनडे और टी20 कप्तान किसी एक ही खिलाड़ी को बनाना आने वाले बिजी शेड्यूल के चलते आसान नहीं होने वाला है. मोहम्मद रिजवान जाहिर सी बात है कि कप्तानी की रेस में आगे चल रहे हैं लेकिन वह भी बाबर आजम के साथ काफी लंबे समय से पाकिस्तान के तीनो फॉर्मेट खेलते आ रहे हैं. इसलिए चीजें आसान नहीं है क्योंकि फिर रिजवान के वर्कलोड को भी ध्यान रखना होगा. इसलिए टेस्ट क्रिकेट के हेड कोच जेसन गिलेस्पी, सफेद गेंद के कोच गैरी कर्स्टन और पीसीबी की टेंशन बढ़ गई है. 

पाकिस्तान को खेलने हैं 18 वनडे 


पीसीबी के एक सूत्र ने आगते बताया कि सिर्फ रिजवान ही नहीं बल्कि शाहीन शाह अफरीदी भी पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. ऐसे में उनके वर्कलोड को भी ध्यान में रखना होगा. पाकिस्तान को आगे ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल मिलाकर 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कुल 18 वनडे मैच खेलने हैं और टी20 व टेस्ट सीरीज भी है. इसलिए खिलाड़ियों का शेड्यू काफी टाइट रहने वाला है, ऐसे में कप्तान का चयन भी सोच समझकर करना होगा.  

कप्तानी की रेस में ये खिलाड़ी भी शामिल 


इस पर पीटीआई को एक अन्य सूत्र ने बताया कि बाबर तीन साल से अधिक समय तक तीनों फॉर्मेट में कप्तान रहे, लेकिन कर्स्टन और चयनकर्ताओं को इस बात पर संदेह है कि क्या रिजवान आने वाले महीनों में न केवल सभी प्फॉर्मेट में खेलने बल्कि वनडे और टी20 में भी टीम की कप्तानी करने का कार्यभार संभाल पाएंगे. यही कारण है कि पाकिस्तान की टी20 व वनडे की कप्तानी को हासिल करने की रेस में रिजवान के अलावा शादाब खान, सैम अयूब, शान मसूद और शाहीन का नामा भी रेस में है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share