बाबर की विस्‍फोटक फिफ्टी, मैदान पर चौके- छक्‍कों की लगा दी झड़ी, टीम को दिलाई 9 विकेट से शानदार जीत

बाबर ने उस वक्‍त तूफानी पारी खेली, जब टीम को पहला झटका जल्‍दी लग गया था. उन्‍होंने अपनी तूफानी पारी में पांच चौके और चार छक्‍के लगाए. बाबर के बल्‍ले से ही टीम के लिए विनिंग सिक्‍स निकला 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

बाबर ने 49 गेंदों में ठोकी फिफ्टी

बाबर ने 49 गेंदों में ठोकी फिफ्टी

Highlights:

बाबर ने नॉटआउट 71 रन बनाए

बाबर के बल्‍ले से निकला विनिंग सिक्‍स

बाबर की विस्‍फोटक फिफ्टी के दम पर हॉन्‍ग कॉन्‍ग ऑल स्‍टार्स 50 ओवर सीरीज में कॉवलून लायंस ने नौ विकेट से शानदार जीत हासिल कर ली. लॉयंस के बाबर हयात ने अपनी तूफानी पारी में चौके छक्‍कों की बारिश करके टीम को शानदार जीत दिला दी. उन्‍होंने 66 गेंदों में 71 रन की नॉटआउट पारी खेली. इस दौरान उन्‍होंने 5 चौके और 4 छक्‍के लगाए. उन्‍होंने 49 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी हॉन्‍ग कॉन्‍ग की टीम ने लॉयंस के अटैक के सामने अपने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 37.2 ओवर में 179 रन पर ही ऑलआउट हो गई. 

 

अली हसन ने 9.2 ओवर में 46 रन देकर सबसे ज्‍यादा चार विकेट लिए. जबकि यासिम मुर्तजा ने 7 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिए. उनके अलावा डेंग, रजब हसन और नसरुला को एक-एक सफलता मिली. 180 रन के टारगेट के जवाब में उतरी लॉयंस की शुरुआत बेहद खराब रही और लॉयंस ने पहला विकेट 5.2 ओवर में महज 27 रन पर ही गंवा दिया. 

 

बाबर और शाहिद के बीच बड़ी पार्टनरशिप

 

सिगफ्राइड वाई 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनके आउट होने के बाद सलामी बल्‍लेबाज शाहिद वसिफ को बाबर हयात का साथ मिला और दोनों के बीच 157 रन की अटूट पार्टनरशिप हुई. दोनों ने मिलकर हॉन्‍ग कॉन्‍ग के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. शाहिद ने 104 गेंदों में नॉटआउट 90 रन बनाए. जिसमें उन्‍होंने 13 चौके और एक छक्‍का लगाया. जबकि बाबर ने नॉटआउट 71 रन ठोके. बाबर के बल्‍ले से ही लॉयंस के लिए विनिंग सिक्स निकला. इसी के साथ बाबर फॉर्म में भी लौट आए हैं. दरअसल पिछले मुकाबले में वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. उनका बल्‍ला नहीं चल पाया है. वो महज 9 रन ही बना पाए थे. 

 

ये भी पढ़ें-

IPL Bad Boy : राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी से बरपाया कहर, शेन वॉर्न का बना ख़ास, लेकिन फिक्सिंग के दाग से जानिए कैसे तबाह हुआ ये जांबाज?

'मुंबई इंडियंस को छोड़ केकेआर में जा सकते हैं रोहित शर्मा', MI के पूर्व कप्‍तान के भविष्‍य पर पाकिस्‍तानी दिग्‍गज का बड़ा बयान

IPL 2024: हार्दिक पंड्या की कप्‍तानी को लेकर सीनियर प्‍लेयर्स की मीटिंग, मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में भी बढ़ी टेंशन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share