टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर तलाशने और तराशने को BCCI ने 20 खिलाड़ी बुलाए, अर्जुन तेंदुलकर समेत ये चेहरे शामिल

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट काउंसिल में तीन सप्ताह के कैंप के लिए अर्जुन तेंदुलकर समेत 20 संभावित ऑलराउंडर्स को बुलाया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में तीन सप्ताह के कैंप के लिए अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) समेत 20 संभावित ऑलराउंडर्स को बुलाया है. यह कदम टॉप लेवल पर जाकर खेलने की क्षमता रखने वाले ऑलराउंडर्स की पहचान करने के लिए उठाया गया है. कैंप का आगाज अगस्त से होगा. समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह रिपोर्ट दी है. इसमें बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र के हवाले से लिखा है, 'इस साल के आखिर में इमर्जिंग एशिया कप (अंडर-23) खेला जाना है. बीसीसीआई संभावनाओं से भरे युवाओं की पहचान कर रहा है. ऑलराउंडर्स कैंप का विचार एनसीए के मुखिया वीवीएस लक्ष्मण का है. उनका मानना है कि सभी फॉर्मेट के लिए ऑलराउंडर्स को तैयार किया जाए.'

 

ऐसा समझा जाता है कि शिव सुंदर दास की अध्यक्षता वाली सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने प्रदर्शन और संभावनाओं के आधार पर खिलाड़ियों को चुना है. सूत्र ने कहा, 'कैंप के लिए बुलाए गए सभी खिलाड़ी स्पेशलिस्ट ऑलराउंडर नहीं हैं. कुछ बैटिंग ऑलराउंडर हैं तो कुछ बॉलिंग ऑलराउंडर. आइडिया है कि संभावनाओं को तलाशा जाए और उन्हें अगले लेवल पर जाने के जरूरी स्किल्स तैयार की जाएं.'

 

कैंप के लिए कौन-कौनसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं

 

कैंप के लिए चुने गए कुछ बड़े नामों में सौराष्ट्र के बाएं हाथ के सीमर और निचले क्रम के बल्लेबाज चेतन साकरिया, पंजाब के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, गोवा के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर मोहित रेडकर, राजस्थान के मानव सुथार, दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा और मीडियम पेसर दिविज मेहरा शामिल हैं. साकरिया आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं और वे भारत के लिए 2021 में खेल चुके हैं. अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बॉलिंग और बैटिंग में कुछ अहम पारियां खेली हैं. पंजाब के लिए भी वे इस तरह का काम कर चुके हैं. अर्जुन गोवा के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू में शतक लगा चुके हैं. वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले हैं.

 

दिल्ली क्रिकेट के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, 'हर्षित को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम इंडिया के नेट बॉलर के तौर पर बुलाया गया था. उसके वीजा और बाकी कागजात तैयार कराए गए थे मगर बाद में आंध्र के पृथ्वीराज को भेजा गया.  हर्षित उपयोगी बल्लेबाज भी है और उसके साथ काम किया जाए तो बेहतर बनेगा. दिविज ने मुंबई के खिलाफ पांच विकेट लिए थे. साथ ही उसने शतक भी बनाए हैं.' 
 

ये भी पढ़ें

इंग्लैंड ने 2 साल पहले ही भारत से टेस्ट सीरीज के मैदानों का कर दिया ऐलान, इन पांच जगहों पर खेले जाएंगे मुकाबले
Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत ने बिना सहारे चढ़ी सीढ़ियां, NCA में लकड़ी की मदद से की एक्सरसाइज, देखिए Video
The Ashes 2023 ENG vs AUS: ओवल के मैदान पर हुई 'मौत' से कैसे जिंदा हुई बदले की जंग, इस खबर में जानिए भूत-भविष्य-वर्तमान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share