Champions Trophy का रास्ता निकालने के लिए भारत-पाकिस्तान में बैक चैनल हो रही बातचीत? विदेश मंत्रालय से आया यह जवाब

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान में खींचतान चल रही है. बीसीसीआई ने भारत सरकार से अनुमति नहीं मिलने के बाद टीम इंडिया को भेजने से इनकार कर दिया. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट को अपनी जमीन पर कराने को लेकर अड़ा हुआ है.

Profile

SportsTak

From left: Mohammad Rizwan, Hardik Pandya, Rohit Sharma and Babar Azam

From left: Mohammad Rizwan, Hardik Pandya, Rohit Sharma and Babar Azam

Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी-मार्च 2025 में प्रस्तावित है.

पाकिस्तान 1996 के बाद पहली बार किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान में खींचतान चल रही है. बीसीसीआई ने भारत सरकार से अनुमति नहीं मिलने के बाद टीम इंडिया को भेजने से इनकार कर दिया. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट को अपनी जमीन पर कराने को लेकर अड़ा हुआ है. उसका कहना है कि वह हाइब्रिड मॉडल को नहीं मानेगा और सारे मैच पाकिस्तान में ही होंगे. इस बीच सुगबुगाहट है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी को लेकर रास्ता निकालने के लिए पर्दे के पीछे बातचीत की जा रही है. इस बारे में अब पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से बयान आया है. उसकी ओर से कहा गया है कि भारत के साथ बैक चैनल कोई बातचीत नहीं चल रही.

पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच से साप्ताहिक प्रेस कांफ्रेंस में अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट की स्थिति के बारे में सवाल पूछे गए. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान और भारत के बीच चैंपियंस ट्रॉफी और द्विपक्षीय क्रिकेट पर विशेष रूप से चर्चा करने के लिए भारत के साथ पर्दे के पीछे कोई बातचीत नहीं चल रही है.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन और अलग-अलग टीमों के शामिल होने के बारे में पूरी जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पास मौजूद है. वही आगे की कोई भी जानकारी साझा कर सकता है.

भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई तब क्या होगा?

 

बलूच ने आगे कहा कि खेल टूर्नामेंट को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान ने हमेशा कहा है कि खेलों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए.’ यह पूछे जाने पर कि अगर भारत अपनी टीम भेजने से इनकार करता है तो क्या पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन की योजना जारी रखेगा तो उन्होंने कहा कि पीसीबी टूर्नामेंट में टीमों की भागीदारी सहित बाकी व्यवस्थाओं पर चर्चा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के संपर्क में है. उन्होंने कहा, ‘हम इस मुद्दे के संबंध में किसी भी टिप्पणी या स्पष्टीकरण के लिए आपको पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बात करने को कहेंगे.’


हाइब्रिड मॉडल पर अटकी बात

 

बीसीसीआई ने आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाने के बारे में जानकारी दे दी. इसके बाद आईसीसी ने ‘हाइब्रिड मॉडल’ में टूर्नामेंट की मेजबानी करने पर पीसीबी से जवाब मांगा है. पिछले साल एशिया कप के दौरान भारत के मैच ‘हाइब्रिड मॉडल’ के अनुसार श्रीलंका में आयोजित किए गए थे जबकि बाकी मैच पाकिस्तान में खेले गए थे.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share