अजीबोगरीब! 2 रन पर पूरी टीम ऑलआउट, 34 गेंद में सिमटी पारी, 426 का था लक्ष्य, बॉलिंग में वाइड-नोबॉल से लुटाए थे 92 रन

इंग्लैंड में एक क्रिकेट क्लब ने पहले 45 ओवर में 426 रन लुटाए. इसके बाद जब रनों का पीछा करने की बारी आई तब दो रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Symbolic Picture of Cricket Match

सांकेतिक तस्वीर

Story Highlights:

रिचमंड क्लब की टीम के आठ बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए.

रिचमंड क्लब के दो में से एक रन वाइड से आया.

इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट सीजन के बाद एक हैरतअंगेज स्कोरकार्ड देखने को मिला. यहां पर एक क्रिकेट क्लब महज दो रन पर ढेर हो गया. इसमें से एक ही रन बल्ले से आया. टीम को 424 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा. यह शर्मनाक रिकॉर्ड रिचमंड क्रिकेट क्लब फॉर्थ इलेवन ने बनाया. नॉर्थ लंदन क्रिकेट क्लब फर्स्ट इलेवन के सामने उसका ऐसा हाल हुआ. रिचमंड की टीम ने टॉस जीता और बॉलिंग चुनी. नॉर्थ लंदन क्लब ने 45 ओवर के मुकाबले में छह विकेट पर 426 रन ठोक दिए. ओपनर डेन सिमंस ने 140 रन की धमाकेदार पारी खेली. उनके बाद एक्स्ट्रा के जरिए नॉर्थ लंदन क्लब को 92 रन मिले. रिचमंड के बॉलर्स ने जमकर वाइड और नोबॉल फेंकी. उसके बल्लेबाजों ने भी टीम की लुटिया डुबोने में कोई कमी नहीं छोड़ी. 5.4 ओवर यानी 34 गेंद में पूरी टीम दो रन पर ढेर हो गई.

IND vs ENG: भारत के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल, 4 टीम इंडिया, 67 दिन और 24 मैच, टेस्ट से लेकर टी20 तक खूब जमेगा रंग

रिचमंड टीम की तरफ से केवल 10 बल्लेबाज ही बैटिंग को उतरे. इनमें से केवल एक टॉम पेट्रिफाइज ही खाता खोल सके. वे चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आए और उन्होंने एक रन बनाया. रिचमंड का दूसरा रन वाइड के जरिए आया. यह वाइड टॉम स्पॉटन नाम के बॉलर ने फेंकी. उन्होंने दो रन देकर तीन शिकार किए. उनके साथ नई गेंद की जिम्मेदारी संभालने वाले मैट रॉसन ने बिना रन दिए पांच शिकार किए. रिचमंड क्लब के आठ बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए. पेट्रिफाइज के अलावा नौवें नंबर पर आए रफीकुल हक बिना रन बनाए नाबाद गए.

इस नतीजे के बाद रिचमंड क्लब ने एक्स पर लिखा, 'बाकी कुछ कहा जा सकता है लेकिन फिर भी इस नतीजे का कोई बचाव नहीं है. हालांकि हमारी सैकंड, थर्ड और फिफ्थ इलेवन टीमें जीत गईं.'

Most Wide Balls in IPL 2025: आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा वाइड गेंद फेंकने वाले गेंदबाज कौन हैं? इस टीम के बॉलर्स सबसे आगे

गिलक्रिस्ट रहे हैं इस क्लब में शामिल

रिचमंड क्रिकेट क्लब जहां से आता है वहां पर इंग्लैंड की काउंटी टीम मिडिलसेक्स अपने टी20 मुकाबले खेलती है. हाल ही में इस क्लब से निकले वंश जानी वार्विकशर का हिस्सा बने हैं. 1862 में यह क्लब बना था. इसमें कभी एडम गिलक्रिस्ट भी खेले थे. 


दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए IPL 2025 में रनों की बरसात करने के बाद केएल राहुल का बड़ा बयान, कहा- टी20 टीम में वापस आना चाहता हूं, वर्ल्‍ड कप खेलना है, मगर...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share