इंग्लैंड के जबरदस्त क्रिकेटर इयान बॉथम हाल ही में मगरमच्छ और शार्क मछलियों से भरी नदी में गिर गए थे. ऑस्ट्रेलिया के मर्व ह्यूज ने उनकी जान बचाई और फौरन नदी से निकालकर नाव में बैठाया. खबरों के मुताबिक, बॉथम और ह्यूज दोनों मछली पकड़ने के लिए मॉयल नदी में गए थे. इसी दौरान बॉथम नाव में चढ़ने के दौरान लड़खड़ा गए और नदी में गिर गए. पूर्व तेज गेंदबाज ह्यूज ने फौरन सक्रियता दिखाई और इंग्लिश ऑलराउंडर को फौरन पानी से निकाला. इससे ज्यादा नुकसना नहीं हुआ बस बॉथम को बाजू में कुछ खरोंचे आई.
ADVERTISEMENT
बॉथम ने इस हादसे के बारे में कहा, 'मैं जिस तेजी से पानी में गया उससे तेजी से बाहर आया. कुछ लोग मुझ पर नज़र बनाए हुए थे. किस्मत की बात थी कि मुझे सोचने का वक्त भी नहीं मिला कि पानी में क्या था. वे लोग शानदार थे, यह एक ऐसा ही हादसा था. यह बहुत तेजी से हुआ और अब मैं ठीक हूं.'
ह्यूज-बॉथम में रहती थी प्रतिस्पर्धा
62 साल के ह्यूज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 53 टेस्ट खेले और नौ साल के करियर में 212 विकेट लिए. वहीं बॉथम ने 102 टेस्ट खेले और 5200 रन बनाने के साथ ही 383 विकेट निकाले. उनकी गिनती सर्वकालिक महान ऑलराउंडर्स में होती है. अपने खेलने के दिनों में उनके और बॉथम के बीच तगड़ी प्रतिस्पर्धा रहती थी.
बॉथम ने हयूज के एक ओवर में ठोके थे 22 रन
1980 की एशेज सीरीज के दौरान बॉथम ने ह्यूज के एक ओवर में 22 रन उड़ा दिए. उन्होंने 2, 2, 4, 6 और 4 रन बनाए. यह तब एक एशेज टेस्ट में एक ओवर में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड था. हालांकि इससे पहले एक ओवर में 24 रन का रिकॉर्ड था लेकिन तब ओवर में आठ गेंद हुआ करती थी. हालांकि अब दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए. ये दोनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज में साथ में कमेंट्री करते हुए दिख सकते हैं.
- IND vs AUS : 'टीम इंडिया थकी हुई है', भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले माइकल क्लार्क ने क्यों कहा ऐसा ?
- इशान किशन मामले पर डेविड वॉर्नर की पत्नी का बड़ा आरोप, पति का मुद्दा उठा IPL और BCCI पर कसा तंज, अंपायर को भी लपेटा