जिसके नाम 27 मैच में थे 60 रन उसने अब सिर्फ 28 गेंद में ठोक डाले 84, 2 गेंदों में 20 रन बनाने का अजूबा भी किया

टोरनेडोज वुमन और स्प्रिट वुमन के बीच हुए मुकाबले में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब सिर्फ 2 गेंदों में 20 रन बनने का कारनामा अंजाम दिया गया. ये मैच एक ऐसी खिलाड़ी के लिए भी याद रखा जाएगा जिसने अपने करियर के 27 मैचों में कुल 60 रन बनाए थे जबकि इस मैच में सिर्फ 28 गेंदों में नाबाद 84 रन जड़ दिए.

Profile

AajTak

SportsTak-Hindi

नई दिल्ली. किसी भी खेल में रिकॉर्ड बनना और टूटना कोई नई बात नहीं है, और जब क्रिकेट की दुनिया में ऐसा कोई अजूबा होता है तो फैंस की निगाहें उस ओर टिक ही जाती हैं. हांगकांग में खेली जा रही फेयरब्रेक इन्विटेशनल टूर्नामेंट में टोरनेडोज वुमन और स्प्रिट वुमन के बीच हुए मुकाबले में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब सिर्फ 2 गेंदों में 20 रन बनने का कारनामा अंजाम दिया गया. ये मैच एक ऐसी खिलाड़ी के लिए भी याद रखा जाएगा जिसने अपने करियर के 27 मैचों में कुल 60 रन बनाए थे जबकि इस मैच में सिर्फ 28 गेंदों में नाबाद 84 रन जड़ दिए. इस मैच में टोरनेडोज ने 20 ओवर में चार विकेट पर 150 रन बनाए. जवाब में स्प्रिट वुमन की टीम ने 15.4 ओवर में चार विकट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

 

कप्तान स्टेफनी टेलर ने ठोके नाबाद 61 रन
 

मैच में टोरनेडोज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. स्टेरे कैलिस और डेन वान निकर्क ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. स्टेरे ने 45 गेंद पर 37 रन बनाए जबकि निकर्क ने 14 गेंद पर 28 रनों की पारी खेली. तीसरे नंबर पर कप्तान स्टेफनी टेलर ने 48 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए. टीम के रनों में अतिरिक्त का योगदान 17 रनों का रहा.

 

28 गेंद पर 84 रन

 

लक्ष्य बड़ा नहीं था लेकिन भयावह शुरुआत से स्प्रिट वुमन के खेमे में हड़कंप मच गया. ओपनर सोफिया डंकली 2 और तीसरे नंबर की बल्लेबाज बिस्माह मारूफ 1 रन बनाकर चलती बनीं. नत्थाकन ने 29 गेंद पर नाबाद 35 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन महफिल तो कप्तान निकेला कैरी ने लूटी जिन्होंने पांचवें नंबर पर उतरकर 28 गेंदों में 7 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन जड़ दिए. यहां खास बात ये है कि निकोला ने इस मैच से पहले अपने टी20 करियर में 27 मुकाबलों में कुल 60 ही रन बनाए थे जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 10 रन था. निकोला की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने 15.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

 

2 गेंदों में कैसे बन गए 20 रन? 
 

दरअसल, टोरनेडोज के लिए मुसोंडा ने 16वें ओवर की शुरुआत की. इस ओवर की चौथी गेंद पर कैरी ने जबरदस्त छक्का लगाया और अगली गेंद पर चौका जड़ डाला. इसके बाद अगली 2 गेंदें नो-बॉल हुईं जिस पर निकोला ने 2 चौके लगा दिए. इसका ये मतलब हुआ कि आखिरी 2 गेंदों पर 20 रन बनते ही मैच खत्म हो गया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share