'पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी टीम इंडिया'! जय शाह के ICC चेयरमैन बनने के बाद दिग्गज क्रिकेटर का बड़ा बयान

पाकिस्तान 1996 के बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है. उसने 1996 वर्ल्ड कप की मेजबानी श्रीलंका के साथ की थी. अब वह अकेले चैंपियंस ट्रॉफी कराएगा.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

जय शाह अभी बीसीसीआई सेक्रेटरी हैं.

जय शाह अभी बीसीसीआई सेक्रेटरी हैं.

Story Highlights:

बीसीसीआई ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम को पाकिस्तान भेजने का वादा नहीं किया है.

भारतीय टीम 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान गई थी तब एशिया कप हुआ था.

पाकिस्तान फरवरी-मार्च 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में लगा हुआ है. इसके तहत उसने स्टेडियम को दुरुस्त करने का काम भी शुरू कर दिया. हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही है. इस बीच जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद अब ऐसी आशंकाएं प्रबल हैं. बीसीसीआई की ओर से अभी चैंपियंस ट्रॉफी में जाने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ को लगता है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आ सकती है.

 

लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल 'Caught Behind' पर कहा, 'अगर जय शाह निर्विरोध चुने गए हैं तो इसका मतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी सहयोग किया है. मुझे लगता है कि उनके भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने को लेकर मनाही करने की संभावना नहीं है. मुझे लगता है कि हमें 50 फीसदी सहमति मिल गई है कि भारत पाकिस्तान आ रहा है. जय शाह का अभी तक का काम क्रिकेट के लिए फायदेमंद रहा है फिर चाहे बीसीसीआई हो या आईसीसी.'

 

जय शाह दिसंबर में संभालेंगे काम

 

रिपोर्ट्स में सामने आया है कि नामांकन के दौरान 16 में से 15 डायरेक्टर्स ने जय शाह की दावेदारी का समर्थन किया. हालांकि पाकिस्तान इस दौरान खामोश रहा. जय शाह आईसीसी के सबसे कम उम्र के चेयरमैन हैं. वे 1 दिसंबर को कामकाज संभालेंगे. शाह आईसीसी में न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे. वे इस पद को संभालने वाले पांचवें भारतीय हैं.

 

16 साल से टीम इंडिया नहीं गई पाकिस्तान

 

पाकिस्तान 1996 के बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है. उसने 1996 वर्ल्ड कप की मेजबानी श्रीलंका के साथ की थी. अब वह अकेले चैंपियंस ट्रॉफी कराएगा. भारत 2008 के बाद पाकिस्तान दौरे पर नहीं गया है. 2023 एशिया कप की मेजबानी जब पाकिस्तान के पास थी तब भारत ने अपने मुकाबले श्रीलंका में खेले थे. लेकिन 2023 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम भारत आई थी. पाकिस्तान अभी चैंपियंस ट्रॉफी का डिफेंडिंग चैंपियन भी है. 2017 में उसने भारत को हराकर ही यह टूर्नामेंट जीता था.

 

ये भी पढ़ें

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज में भी नहीं छोड़ा नवीन-उल-हक का पीछा, अफगानिस्तानी गेंदबाज ने कहा- बस करो यार, कुछ नया ढूंढो
13 बार सिर पर लगी चोट तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 26 की उम्र में छोड़ा क्रिकेट, भारत के खिलाफ डेब्यू में ठोकी थी फिफ्टी
धोनी का राजदार अब टीम इंडिया के लिए बनेगा बड़ी मुसीबत, टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड का गेंदबाजी कोच बना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share