T20 WC 2024 : गौतम गंभीर से पहले इस भारतीय दिग्गज को मिली टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी, जानें कबसे संभालेगा कमान

Team India Head Coach : राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता और अब गौतम गंभीर से पहले इस दिग्गज को टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी मिली.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

गौतम गंभीर और दूसरी तरफ वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी

गौतम गंभीर और दूसरी तरफ वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

Team India Head Coach : टीम इंडिया के हेड कोच पर बड़ी अपडेट

Team India Head Coach : गौतम गंभीर से पहले इस दिग्गज को मिला कोच की जिम्मेदारी

Team India Head Coach : राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर बारबाडोस में तिरंगा गाड़ दिया. रोहित शर्मा ने जहां इस जीत के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. वहीं कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल की आईसीसी ट्रॉफी के साथ समाप्ति भी हो गई. अब द्रविड़ के बाद टीम इंडिया का अगला हेड कोच बनने की रेस में गौतम गंभीर जहां सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं इस बीच भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में जिम्बाब्वे सीरीज के लिए नियुक्त किया गया है.

 

जय शाह ने दी बड़ी अपडेट

 

टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप जीतने और उसके साथ राहुल द्रविड़ को विदाई देने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीटीआई को बड़ी जानकारी देते हुए कहा,

 

हम कोच और चयनकर्ता दोनों का ऐलान जल्द ही करने वाले हैं. सीएससी ने इंटरव्यू करके चुने जाने वाले कैंडीडेट को शॉर्टलिस्ट कर लिया है. अब मुंबई पहुंचने के बाद इसका ऐलान किया जाएगा. तब तक वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के हेड कोच बनकर जिम्बाब्वे दौरे पर जाएंगे.

 


शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेगी टीम इंडिया

 

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम इंडिया से जहां रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने संन्यास ले लिया. वहीं 15 सदस्यीय टीम से सिर्फ तीन खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे सीधा जिम्बाब्वे के दौरे पर रवाना हो जाएंगे. जहां पर टी20 टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल करते नजर आएंगे. इस दौरे पर टीम इंडिया पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. जिसका आगाज छह जुलाई से होगा और आखिरी टी20 मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा.

 

ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए टी20 टीम इंडिया :- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.

 

भारत vs जिम्बाब्वे टी20 सीरीज का शेड्यूल :- 

 

 

मैचजगहतारीखसमय
पहला T20Iहरारे6 जुलाईशाम 4.30 बजे
दूसरा T20Iहरारे7 जुलाईशाम 4.30 बजे
तीसरा T20Iहरारे10 जुलाईरात 9.30 बजे
चौथा T20Iहरारे13 जुलाईशाम 4.30 बजे
पांचवां T20Iहरारे14 जुलाईशाम 4.30 बजे

 

ये भी पढ़ें :- 

Rohit- Virat: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो चुके थे रोहित शर्मा और विराट कोहली, सेलेक्टर्स के सामने हिटमैन की हामी ने पलटा खेल

T20 WC 2024: 'हा जयभाई, हू बॉलिंग नखिस', जय शाह के सामने कही गई एस एक लाइन के चलते हार्दिक पंड्या को मिली टीम इंडिया में जगह

IPL: टीम इंडिया का दिग्गज क्रिकेटर बना RCB का बैटिंग कोच और मेंटॉर, 39वें जन्मदिन पर हुआ था रिटायर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share