गौतम गंभीर, धोनी से लेकर हार्दिक पंड्या और इशान किशन तक, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में क्रिकेटर्स का जलवा, डांस का Video आया सामने

Ambani Wedding : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए मुंबई में गौतम गंभीर, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या और इशान किशन सहित तमाम क्रिकेटर्स का शानदार लुक आया सामने.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

अनंत अंबानी की शादी में गौतम गंभीर, हार्दिक पंड्या और अनन्या पांडेय

अनंत अंबानी की शादी में गौतम गंभीर, हार्दिक पंड्या और अनन्या पांडेय

Highlights:

Ambani Wedding : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी

Ambani Wedding : मुंबई पहुंचे टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर

Ambani Wedding : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए मुंबई में क्रिकेटर्स का जमावड़ा नजर आया. 12 जुलाई को अनंत और राधिका सात फेरे लेंगे तो इस जश्न के मौके पर शादी में टीम इंडिया के नए हेड कोच बने गौतम गंभीर, भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल सहित तमाम क्रिकेट हस्तियां एक छत के नीचे नजर आईं. सभी खिलाड़ी अपने परिवार के साथ नजर आए और उनके लुक व डांस का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

 

हार्दिक पंड्या ने किया डांस

 

मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में धोनी अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ शानदार लुक में नजर आए, जबकि हार्दिक पंड्या अपने बड़े भाई क्रूणाल पंड्या और भाभी व इशान किशन के साथ नजर आए. इन तीनों ने एक साथ तस्वीरें खिंचवाई, जबकि बाद में हार्दिक पंड्या बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडेय के साथ डांस करते भी नजर आए. इसके अलावा गौतम गंभीर भी अपनी पत्नी के साथ काले रंग के लिबास में डैशिंग लुक में नजर आए. अनंत-राधिका की भव्य शादी में चार चांद लगाने के लिए पूर्व WWE रेसलर जॉन सीना भी समारोह में पहुंच चुके हैं.

 

 

 

 

 

 

गंभीर को मिली नई जिम्मेदारी 


वहीं शादी में मुकेश अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका मेहता, ईशा अंबानी, अनंत अंबानी और नीता अंबानी की तस्वीरें भी सामने आई. जबकि पूरा परिवार मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में नजर आया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अनंत और राधिका के रिसेप्शन में एआर रहमान, मोहित चौहान, जोनिता गांधी, और उदित नारायण भी समां बांधते नजर आने वाले हैं. जबकि गौतम गंभीर की बात करें तो उन्हें हाल ही में टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया गया है. जिसके चलते वह अपना काम श्रीलंका दौरे से संभालते नजर आएंगे.  भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 26 जुलाई से होगा. 

 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

Wimbledon 2024 : विंबलडन में एल्कराज का 'राज' बरकरार, मेदवेदेव को लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में मात देकर फाइनल में रखा कदम

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाज ने तोड़ी चुप्पी, कहा - वो टीम मीटिंग में हमेशा…

James Anderson : 21 साल बाद जेम्स एंडरसन ने संन्यास लेते ही विराट कोहली का क्यों लिया नाम? कहा - उसे हर गेंद में आउट…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share