हार्दिक पंड्या के सौतेले भाई ने करोड़ों रुपए के फ्रॉड को लेकर पहली बार तोड़ी चुप्पी, परिवार को लेकर कह दी बड़ी बात

Vaibhav Pandya: हार्दिक और क्रुणाल के साथ धोखाधड़ी के मामले में पता चला है कि यह एक पारिवारिक मामला था और सिर्फ एक गलतफहमी थी. वैभव पंड्या के वकील ने कोर्ट में यही बात कही है.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

मैच खत्म करने के बाद मैदान से बाहर जाते हार्दिक पंड्या

मैच खत्म करने के बाद मैदान से बाहर जाते हार्दिक पंड्या

Highlights:

Vaibhav Pandya: वैभव पंड्या के मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है

Vaibhav Pandya: कोर्ट में वकील ने कहा कि ये कंफ्यूजन थी और गलतफहमी के चलते ऐसा हुआ

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या को कथित तौर पर उनके सौतेले भाई वैभव पंड्या ने आर्थिक रूप से धोखा दिया था. पता चला था कि दोनों को एक व्यापारिक साझेदारी में 4.3 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की गई थी. हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या को साझेदारी फर्म से लगभग 4.3 करोड़ मिले, जिससे क्रिकेटरों को भारी नुकसान हुआ. इसके बाद दोनों क्रिकेटरों ने वैभव पंड्या के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई, जिस पर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाया गया.

 

हालांकि, पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अब पता चला कि यह एक पारिवारिक मामला था और सिर्फ एक गलतफहमी थी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वैभव पंड्या ने अपनी रिमांड सुनवाई के दौरान अपने वकील के माध्यम से दलील दी और उनकी पुलिस हिरासत 16 अप्रैल तक बढ़ा दी गई.

 

वैभव पंड्या को मुंबई पुलिस ने आपराधिक विश्वासघात, आपराधिक धमकी, आपराधिक साजिश, जालसाजी और अन्य संबंधित धाराओं के आरोप में गिरफ्तार किया था. पता चला है कि सुनवाई के दौरान वैभव पंड्या के वकील निरंजन मुंदारगी ने अदालत से कहा कि यह एक पारिवारिक गलतफहमी थी और वे चीजों को सुलझाने के प्रयास कर रहे हैं. उसी के बारे में बोलते हुए, उन्होंने कहा, "यह एक पारिवारिक मामला था और गलतफहमी के कारण मामला दर्ज किया गया है."

 

कौन हैं वैभव पंड्या?


वैभव पंड्या फैमिली के हर फंक्‍शन में वैभव नजर आते हैं. वैभव की बात करें तो वो हार्दिक और क्रुणाल की तरह ही काफी लग्‍जरी लाइफ जीते हैं. वो हार्दिक और क्रुणाल के काफी करीब हैं. पिछले साल हार्दिक पंड्या की पत्‍नी नताशा स्‍टानकोविच ने पंड्या फैमिली के सवाल-जवाब का एक सेशन शेयर किया था, जिसमें नताशा , क्रुणाल और पत्‍नी पंखुड़ी के अलावा वैभव और गौरव पंड्या भी शामिल हुए थे. पंड्या परिवार ने इस दौरान अपने परिवार को लेकर काफी बात की. फैंस के सवालों का जवाब दिया. नताशा ने इस दौरान बताया था कि पूरा परिवार एक घर में ही रहता है. वैभव ने कहा था कि उन्‍हें बाहर नहीं, बल्कि घर से प्रेरणा मिलती है. उन्‍होंने उनका पूरा संघर्ष देखा है. उनका मानना था कि दोनों भाई बहुत अच्‍छे से सिचुएशन हैंडल करते हैं. इस दौरान नताशा की भी वैभव के साथ अच्‍छी बॉन्डिंग नजर आई. वैभव भी अक्‍सर स्‍टेडियम में हार्दिक और क्रुणाल का सपोर्ट करते दिखे.
 

ये भी पढ़ें :- 

MI vs RCB : मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में पहुंचीं नीता अंबानी, रोहित-सूर्या नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की तारीफों के बांधे पुल, जमकर बजी तालियां, देखें Video

Ishan Kishan : इशान किशन ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने और रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने पर आखिरकार तोड़ी चुप्पी, कहा - अब पहले जैसा…

Glenn Maxwell : मुंबई से हार के बाद RCB के लिए बुरी खबर! ग्लेन मैक्सवेल अगले मैच से हो सकते हैं बाहर, जानें क्या है मामला ? 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share