IND vs NZ, HongKong Sixes : हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में रॉबिन उथप्पा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को एक दिन में लगातार तीन हार झेलनी पड़ी. भारत को सबसे पहले यूएई ने हराकर क्वार्टरफाइनल की रेस से बाहर किया. इसके बाद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने भी भारत को जीतने नहीं दिया. आखिरी मैच में न्यूजीलैंड के सामने खेलने उतरी इंडिया की टीम को 42 रन से हार मिली.
ADVERTISEMENT
36 गेंद में न्यूजीलैंड ने ठोके 146 रन
न्यूजीलैंड की टीम ने हांगकांग सिक्सेस के दौरान छह-छह ओवर यानि 36 गेंद के खेल के इंडिया के गेंदबाजों के छक्के छुडा दिए. न्यूजीलैंड के लिए पहले खेलते हुए 12 गेंदों में तीन चौके और सात छक्के से 55 रन सिद्धेश दीक्षित ने ठोके. इसके बाद अंत में रौनक कपूर ने 7 गेंद में दो चौके और चार छक्के से 33 रन बनाए. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने छह ओवर में तीन विकेट पर 146 रन का विशाल टोटल बनाया. इसके जवाब में भारत के लिए 9 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 30 रन भरत चिपली ने ठोके, जबकि 16 गेंद में तीन चौके और चार छक्के से 42 रन श्रीवत्स गोस्वामी में भी बनाए. लेकिन टीम इंडिया 6 ओवरों में दो विकेट पर 102 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 44 रन दूर रह गई.
भारत को एक दिन में तीसरी बार मिली हार
वहीं इससे पहले यूएई की टीम ने भारत को एक रन से हराकर नाकआउट राउंड से बाहर कर दिया था. जिसके बाद बाउल ग्रुप के मैच में इंग्लैंड ने 6 ओवर में 120 रन बनाकर इंडिया को 105 रन पर हिरोक दिया था. जिससे इंग्लैंड ने 15 रन से जीत दर्ज की थी. इस तरह भारत को एक दिन में एक नहीं बल्कि तीन बार लगातार झेलनी पड़ी.
ये भी पढ़ें :-