IPL 2022: विराट कोहली का मददगार सनराइजर्स हैदराबाद से जा मिला, संभालेगा ये जिम्‍मेदारी

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्‍ली. इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन भले ही अगले साल शुरू होगा लेकिन उसे लेकर लीग की फ्रेंचाइजियों में अभी से उथल-पुथल मचना शुरू हो गई है. इसी कड़ी में अब सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया पर एक अहम ऐलान किया है. दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नए कोचिंग स्‍टाफ का ऐलान कर दिया है, जिसमें बड़े-बड़े दिग्‍गजों को शामिल किया गया है. इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली के मददगार रहे साइमन कैटिच को भी जगह दी गई है. कैटिच पिछले सीजन तक आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड कोच की जिम्‍मेदारी संभाल रहे थे, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद कैटिच सहायक कोच बनाए गए हैं.

 

ब्रायन लारा बने बल्‍लेबाजी कोच 
सनराइजर्स हैदराबाद ने वेस्‍टइंडीज के दिग्‍गज ब्रायन लारा को भी अपने साथ जोड़ने कामयाबी हासिल की है. लारा टीम के बल्‍लेाबजी कोच और रणनीतिक सलाहकार बनाए गए हैं. वहीं ऑस्‍ट्रेलियाई धुरंधर टॉम मूडी टीम के नए हेड कोच होंगे. साइमन कैटिच को सहायक कोच बनाने के अलावा फ्रेंचाइजी ने साउथ अफ्रीका के पूर्व तूफानी गेंदबाज डेल स्‍टेन को गेंदबाजी कोच के तौर पर नियुक्‍त किया है.  वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमंग बदानी को फील्डिंग कोच बनाया गया है. 

 

नीलामी फरवरी में होगी

आईपीएल के अगले साल होने वोल 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्‍शन 11, 12 और 13 फरवरी को बंगलुरु में आयोजित होगी. मामले से जुड़े शीर्ष सूत्र ने स्‍पोटर्स तक को बताया कि चर्चा के बाद 11, 12 और 13 फरवरी की तारीखें तय हुई हैं और इस बार नीलामी का आयोजन बंगलुरु में किया जाएगा. फिलहाल हम कोविड-19 मामलों पर गंभीरता से नजर रखे हुए हैं. सूत्र ने ये भी बताया कि अब सीवीसी को ग्रीन सिग्‍नल मिल गया है ऐसे में अब हमें नीलामी को लेकर आगे बढ़ने में कोई दिक्‍कत नहीं है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share