ऋषभ पंत सस्पेंड होने के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम मुकाबला नहीं खेल पाए. जिस वजह से दिल्ली को 47 रन से हार का सामना करना पड़ा और इस हार ने उसकी प्लेऑफ की उम्मीदों को भी झटका दिया है. पंत को स्लो ओवर रेट के चलते बीसीसीआई ने सस्पेंड कर दिया था. इस सीजन में उनकी टीम ने तीसरी बार ये गलती थी, जिस वजह से कप्तान पर 30 लाख रुपये का जुर्माना और एक मैच का बैन लगा.
ADVERTISEMENT
हालांकि मोहम्मद शमी के नजरिए में पंत का सस्पेंशन गलत है. उनका कहना है कि इस स्टेज पर कप्तान का सस्पेंशन टीम के लिए बड़ा झटका है. उन्होंने कहा-
कई बार हम देखते है कि आखिर में मैच धीमा हो जाता है. मैं मानता हूं कि दिल्ली स्लो ओवर रेट की दोषी है, जिस वजह से फाइन लगा, मगर एक मैच के लिए कप्तान को सस्पेंड करना हैरानी भरा है.
रेफरी ने दिल्ली को बड़ा झटका दिया
अपने यूट्यूब चैनल पर पंत के सस्पेंशन पर बात करते हुए शमी ने आगे कहा-
पंत टीम के कप्तान हैं, वो कोई छोटे प्लेयर नहीं है. मैच रेफरी जिसने भी ऐसा किया है, उसने दिल्ली को बड़ा झटका दे दिया. ऐसा नहीं होना चाहिए था. इस पर विचार करना चाहिए था कि ये टूर्नामेंट का आखिरी स्टेज है. लोग नियमों की बात कर रहे हैं, मगर मेरे अनुसार ऐसा नहीं होना चाहिए था.
पंत की गैरमौजूदगी में बेंगलुरु के खिलाफ दिल्ली की कप्तानी अक्षर पटेल ने की थी. उन्होंने भी खुलासा किया था कि पंत एक मैच के बैन से खुश नहीं थे. हालांकि मोहम्मद शमी के बयान ने फैंस और एनालिस्ट के बीच एक नई बहस छेड़ दी है. कुछ एक मैच के बैन के फैसले से सहमत हैं तो कुछ का मानना है कि ये कुछ ज्यादा है.
ये भी पढ़ें :