भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रोहित की कप्तानी की जमकर तारीफ की. उन्होंने आईपीएल में रोहित की कप्तानी में खेलने के अपने अनुभव के बारे में बात की. मुंबई इंडियंस के साथ अपने शुरुआती दिनों पर बात करते हुए बुमराह ने बताया कि वो अपने लिए फील्ड प्लेसमेंट के लिए रोहित शर्मा पर काफी निर्भर थे.
ADVERTISEMENT
समय के साथ उन्होंने इस टास्क को मैनेज करना सीखा, क्योंकि वो किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहना चाहते थे और ज्यादा आत्मनिर्भर बनना चाहते थे. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार बुमराह ने कहा-
जब मैं क्रिकेट में आया, मैं ज्यादा नहीं जानता था. जब मैंने आईपीएल खेलना शुरू किया तो मैं अक्सर रोहित को कहता था कि वो फील्ड सेट करें. मैं नहीं जानता. मैं ये गेंद फेंकने जा रहा हूं, आप फील्ड सेट करेंगे और मुझे आप पर भरोसा है. जो भी फील्ड सही है आप फील्ड सेट करें. इसके बाद धीरे धीरे मुझे अहसास हुआ कि मैं दूसरों पर बहुत ज्यादा निर्भर नहीं रह सकता, इसलिए मैंने ये कला सीखना शुरू कर दिया.
पंड्या की हूटिंग पर क्यो बोले बुमराह
टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका दौरे से पूरी तरह से आराम दिया गया है. बुमराह वर्ल्ड कप के बेस्ट प्लेयर रहे थे. उन्होंने 8.26 की औसत से कुल 15 विकेट लिए थे. उनकी इकॉनमी 4.17 की थी. बुमराह ने इस दौरान आईपीएल 2024 में हुई हार्दिक पंड्या की हूटिंग पर भी बात की. उन्होंने बताया कि उस मुश्किल दौर पर पूरी टीम उनके साथ थी. उनकी मदद करने की कोशिश की जा रही थी.
बुमराह ने कहा कि पंड्या जिस दौर से गुजरे, उससे दुनिया के बेस्ट प्लेयर्स का भी सामना होता है. ये खिलाड़ी से सफर का एक हिस्सा है, मगर ये सही नहीं है. बुमराह साल 2013 में मुंबई इंडियंस से जुड़े थे और उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें :-