करुण नायर का रणजी फाइनल के बीच चौंकाने वाला खुलासा, कहा- मैं तो केरल के लिए खेलना चाहता था...लेकिन

करुण नायर ने कहा कि मैं केरल टीम से खेलना चाहता था और मैंने इसको लेकर टीम को भी जानकारी दी थी. लेकिन बाद में बात आगे नहीं बढ़ी और मैं फिर विदर्भ की टीम में शामिल हो गया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रणजी के दौरान करुण नायर

Highlights:

करुण नायर ने बड़ा बयान दिया है

नायर ने कहा कि मैंने केरल टीम को ऑफर दिया था

विदर्भ के स्टार बैटर करुण नायर ने खुलासा किया है कि वो केरल की तरफ से स्टेट लेवल पर क्रिकेट खेलना चाहते थे और अपनी घरेलू टीम केरल का साथ छोड़ना चाहते थे. लेकिन बाद में सही बातचीत न होने के चलते इस डील को कैंसिल कर दिया गया. नायर यहां इंतजार नहीं करना चाहते थे.  ऐसे में विदर्भ की तरफ से जैसे ही उन्हें ऑफर मिला उन्होंने विदर्भ टीम से खेलने का फैसला किया.

नायर का जन्म राजस्थान में हुआ था लेकिन उनके माता- पिता केरल शिफ्ट हो गए. इसके बाद पूरा परिवार बेंगलुरु चला गया और तब से वो वहीं रह रहे हैं. नायर ने कर्नाटक के लिए अपने करियर की शुरुआत की और तकरीबन एक दशक तक वो उनके लिए खेले. अगस्त 2023 में राज्य की टीम से ड्रॉप होने के बाद, ये खिलाड़ी सीधे विदर्भ की टीम में मूव हो गया. 

मुझे केरल क्रिकेट ने आगे कोई जानकारी नहीं दी

नायर ने शुक्रवार को मलयालम चैनल 24 को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "इस बारे में चर्चा हुई थी. जब मुझे यकीन हो गया कि मैं कर्नाटक छोड़ने जा रहा हूं, तो मैंने अपने विकल्पों पर विचार किया." लेकिन यह आगे नहीं बढ़ा. मैंने खुद को केसीए को ऑफर किया था, लेकिन यह आगे नहीं बढ़ा. उसी समय, मुझे विदर्भ से ऑफर मिला. मैं इंतजार करने की स्थिति में नहीं था. मैं अपना दिमाग साफ करना चाहता था और एक टीम में शामिल होना चाहता था. इसलिए मैं विदर्भ में शामिल हो गया.''.

केरल और विदर्भ विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में चल रहे 2025 रणजी ट्रॉफी फाइनल खेल रहे हैं. नायर ने पहली पारी में 86 (188) रन बनाए और रन आउट होने के कारण शतक से चूक गए. विदर्भ ने पहली पारी में 379/10 का स्कोर बनाया. जवाब में केरल के कप्तान सचिन बेबी की 98 रनों की पारी की बदौलत मेहमान टीम लक्ष्य के करीब पहुंच गई और स्कोर 324/7 पर पहुंच गया. नायर ने सभी फॉर्मेट में विदर्भ के लगातार अच्छे प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई है. रणजी ट्रॉफी से पहले, वे विजय हजारे ट्रॉफी में भी उपविजेता रहे थे, जहां उन्हें नायर से जुड़ी एक और टीम कर्नाटक से हार का सामना करना पड़ा था.
 

ये भी पढ़ें: 

टीम इंडिया के दुबई में ही चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर न्यूजीलैंड के सूरमा का पैट कमिंस-नासिर हुसैन को मुंहतोड़ जवाब, कहा- क्या मतलब है कि...

'हर समय हारते रहोगे...', इंग्लैंड क्रिकेट टीमों पर निकला पूर्व खिलाड़ी का गुस्सा, कहा- 'इनका घमंड देखकर मुझे...'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share