साउथ अफ्रीका में फैंस की लोकप्रिय एसए टी20 लीग का आगाज हो चुका है. जिसमें कई आईपीएल स्टार अपनी-अपनी टीमों से धमाल मचा रहे हैं. इस कड़ी में केकेआर के लिए आईपीएल 2024 सीजन का खिताब जीतने वाले रहमनुल्लाह गुरबाज ने दिल्ली के फ्रेंचाइजी वाली टीम प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए धमाकेदार 89 रन की पारी खेली. लेकिन अंतिम छह गेंद में जब कैपिटल्स को 14 रन की दरकार थी तो लखनऊ वाली फ्रेंचाइजी की टीम डरबन सुपर जायन्ट्स के लिए नवीन उल हक़ ने बाजी अपने पाले में कर ली. उन्होंने आखिरी ओवर में 11 रन दिए और अफगानी बैटर गुरबाज की कैपिटल्स टीम को 210 रन के चेज में सिर्फ दो रन से हार मिली.
ADVERTISEMENT
केन विलियमसन ने ठोकी फिफ्टी
एसए टी20 लीग का दूसरा मुकाबला डरबन सुपर जायन्ट्स (लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक की टीम) और प्रिटोरिया कैपिटल्स (दिल्ली कैपिटल्स के मालिक की टीम) के बीच खेला गया. जिसमें डरबन के मैदान में उनकी टीम पहले बल्लेबाजी करने आई और सलामी बलेबाज ब्रायस पार्संस ने 28 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से 47 रन की पारी खेली. जबकि इसके अलावा नम्बर तीन पर आने वाले केन विलियमसन ने 40 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 60 रन बनाए. जिससे डरबन की टीम ने चार विकेट पर 209 रन का स्कोर खड़ा किया.
गुरबाज के पारी पर फिरा पानी
अब 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 सीजन केकेआर के लिए खेलने वाले रहमनुल्लाह गुरबाज ओपनिंग में आए. गुरबाज ने 43 गेंद में तीन चौके और सात छक्के से 89 रन की पारी खेली. जिससे कैपिटल्स की टीम को अंत में छह गेंद में 14 रन के दरकार थी. तभी नवीन उल हक़ ने काइल वीरीने और स्टीव स्टोल्क को अंत में रोक कर रखा और 11 रन ही दिए. जिससे डरबन की टीम ने दो रन से जीत हासिल करके टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया. मालूम हो कि ये नवीन उल हक्क वही अफगानी तेज गेंदबाज है, जिनका पंगा आईपीएल 2023 सीजन के दौरान विराट कोहली से झगड़ा हो गया था और फिर वर्ल्ड कप 2023 के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को गले लगाया, जिसके बाद कोहली और नवीन का मामला ठंडे बस्ते में चला गया था.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT