केएल राहुल और केन विलियमसन 3200 km की दूरी के बावजूद अनोखे संयोग का बने शिकार, जानें 12 मिनट तक घटी ये घटना क्या है

एडिलेड में केएल राहुल और वेलिंग्‍टन में केन विलियमसन के साथ एक जैसी घटना घटी. दोनों के बीच अनोखा संयोग देखने को मिला.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

केन विलियमसन और केएल र

Highlights:

केएल राहुल और केन विलियमसन नो बॉल के कारण आउट होने से बचे

दोनों ने पहली पारी में 37-37 रन बनाए.

टीम इंडिया एडिलेड में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ और न्‍यूजीलैंड की टीम वेलिंग्‍टन में इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट मैच खेल रही है. दोनों दूसरे टेस्‍ट में बिजी है, जिसका आगाज शुक्रवार से हुआ. एडिलेड और वेलिंग्‍टन टेस्‍ट के पहले दिन केएल राहुल और केन विलियमसन के बीच अनोखा संयोग देखने को मिला. दोनों एक- दूसरे से 3200 किलोमीटर बैटिंग करने मैदान पर उतरे, मगर 12 मिनट तक दोनों के बीच एक जैसी घटना घटी. दोनों के बीच हुए इस संयोग पर यकीन करना काफी मुश्किल है. 

आउट होने से बचे


पहले तो राहुल और विलियमसन नो  बॉल के कारण आउट होने से बच गए. एडिलेड में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को यशस्‍वी जायसवाल के रूप में मैच की पहली गेंद पर झटका लगा. वो जीरो पर  आउट हुए. इसके बाद राहुल ने काफी संभलकर बैटिंग की. इस दौरान स्‍कॉट बोलैंड की ऑफ स्‍टंप से बाहर जाती गेंद को उन्‍होंने खेलने की कोशिश की, जो सीधे विकेटकीपर के हाथों में चली गई. राहुल पवेलियन की तरफ जा ही रहे थे कि अंपायर ने बोलैंड  की इस बॉल को नो बॉल करार दे दिया. केएल राहुल भारतीय समयानुसार सुबह 10.12 बजे आउट होने से बचे. इससे ठीक 12 मिनट पहले विलियमसन भी ऐसे ही आउट होने से बचे थे. वेलिंग्‍टन टेस्‍ट में केन विलियमसन भी ब्रेडन कार्से की डिलीवरी नो बॉल होने की वजह से आउट  होने से बच गए थे. 

दोनों ने बनाए बराबर रन

दोनों सिर्फ इस एक ही अनोखे संयोग का शिकार नहीं हुए. दोनों के बीच एक और अनोखा संयोग हुआ. दोनों ही खिलाड़ी नो बॉल के कारण आउट होने से बचने का फायदा नहीं उठा पाए और दोनों 37- 37  रन ही बना पाए.  विलियमसन ने 21.2 ओवर में कार्से की गेंद पर विकेट के पीछे ओली पोप को अपना कैच थमा दिया. जबकि राहुल 18.4 ओवर में मिचेल स्‍टार्क का शिकार बने.  

न्‍यूजीलैंड ने पहले दिन का खेल समाप्‍त होने तक इंग्‍लैंड के 280 रन के जवाब में पांच विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए. विलियमसन के अलावा अभी तक  कोई कीवी बल्‍लेबाज उनसे ज्‍यादा रन नहीं बना पाया. वहीं एडिलेट टेस्‍ट की बात करें तो पहले सेशन में टीम इंडिया ने 82 रन के स्‍कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए.  जायसवाल और राहुल के अलावा पहले सेशन में विराट कोहली सात रन और शुभमन गिल 31 रन बनाकर आउट हुए. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS: विराट कोहली पर क्यों चिल्‍लाने लगे शुभमन गिल, स्‍टार बल्‍लेबाज के आउट होने से पहले दोनों के बीच क्‍या हुआ?

India vs Australia : पैट कमिंस ने टॉस के बाद दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- हमें इस मैदान पर...

IND vs AUS : विराट कोहली एडिलेड टेस्ट मैच में क्या साबित होंगे सबसे बड़ा खतरा? ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने कहा - कुछ लोग हेडलाइन के लिए...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share