हरभजन सिंह क्रिकेट में जाना माना एक नाम हैं. हरभजन सिंह को पंसद करने वालो की संख्या लाखों में है. हरभजन सिंह एक राइट आर्म ऑफ स्पिनर थे जिन्होंने क्रिकेट से रिटायर्ड होने से पहले अपनी स्पिन से बल्लेबाजों पर खूब कहर बरपाया. हरभजन सिंह विदेशी बल्लेबाजों के लिए एक पहेली थे जिन्हें भेद पाना आसान नहीं था.
ADVERTISEMENT
हरभजन सिंह से टर्बनेटर तक का सफर
अपने करियर की शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर हरभजन सिंह चर्चा में आए थे. इसके बाद तो मानों हरभजन के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की एक ना चली. जब भी भारतऑस्ट्रेलिया का मैच होता तो उस मैच में हरभजन सिंह अपने प्रदर्शन से हर बार कहर बरपाते. इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने हरभजन सिंह को टर्बनेटर नाम दिया. टर्मनेट का मतलब होता है तहस नहस करना और हरभजन जब भी ऑस्ट्रेलिया के सामने आते तो उनका काम बल्लेबाजों को धूल चटाना होता था. टर्बनेटर ने अपनी स्पिन से जो कहर बरपाया वो आज भी ऑस्ट्रेलिया के मन में है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के रिकॉर्ड्स स्पिन के खिलाफ बेहद खराब है. हरभजन का खौफ से जैसे ही ऑस्ट्रेलिया उबर पाता इतने में रविचंद्रन अश्विन की एंट्री हो गई. आपको बता दे कि रविचंद्रन अश्विन भी एक राइट आर्म ऑफ स्पिनर हैं.
हरभजन सिंह को कहा जाता है भज्जी
हरभजन सिंह को भज्जी नाम पूर्व भारतीय विकेट कीपर नयान मोंगिया ने दिया था. मोंगिया प्यार से हरभजन सिंह को भज्जी कहते थे फिर धीरे धीरे ये नाम सभी में फैल गया. हरभजन सिंह को उनके परिवार में सोनू भी कहते है. हरभजन सिंह को ज्यादातर लोग असली नाम से कम भज्जी नाम से ज्यादा जानते है.
हरभजन सिंह के नाम है ये खास रिकॉर्ड्स
स्टीव वॉ की ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने युवा हरभजन सिंह ने साल 2001 में करियर की पहली हैट्रिक ली. वह टेस्ट मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बने. अपनी हैट्रिक के दौरान उन्होंने रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वार्न जैसे बड़े खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. हरभजन सिंह इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में दो शतक भी जमा चुके हैं. क्रिकेट से अलग हरभजन फिल्मी जगत और राजनीति में भी अपने हाथ आजमा चुके हैं.
हरभजन सिंह का क्रिकेट करियर
हरभजन सिंह ने अपने हरफनमौला खेल से भारत को 2007 टी 20 विश्व कप और 2011 विश्व कप जितवाया था. वनडे क्रिकेट में हरभजन ने 236 मैच खेलें जिसमें उन्होंने 269 विकेट चटकाएं हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में हरभजन सिंह ने 28 मैच खेंलें हैं जिसमें उन्होंने 25 विकेट लिए इसके अलावा हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट हासिल किए. हरभजन सिंह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियस के लिए खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT