18 साल के लड़के से हारी मुंबई वाली टीम, 83 रनों की पारी से काटा बवाल, रॉयल्स को दिलाई 6 विकेट से दमदार जीत

SA20 : साउथ अफ्रीका में जारी एसए20 लीग में 18 साल के ल्हुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने बल्ले से धमाल मचाया और 83 रन की बेजोड़ पारी खेलकर मुंबई को हराने पर मजबूर कर दिया.

Profile

SportsTak

ल्हुआन-ड्रे प्रीटोरियस

ल्हुआन-ड्रे प्रीटोरियस

Highlights:

SA20 : पार्ल रॉयल्स ने दर्ज की जीत

SA20 : ल्हुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने खेली 83 रन की पारी

SA20 : एमआई केपटाउन को मिली हार

SA20 : साउथ अफ्रीका में जारी एसए20 लीग में 18 साल के ल्हुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने बल्ले से धमाल मचा रखा है. पहले मैच में 97 रन की बेमिसाल पारी खेलने वाले प्रीटोरियस ने अब अपने तीसरे मैच में फिर से 83 रनों की पारी से बवाल काट दिया. जिससे मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी वाली टीम एमआई केपटाउन को राजस्थान रॉयल्स वाली टीम पार्ल रॉयल्स के सामने छह विकेट से बुरी तरह हार झेलनी पड़ी.  एमआई केपटाउन के लिए रासी वान डर डुसेन ने 91 रन की पारी खेली लेकिन फिर भी वह जीत के काम नहीं आई. 

रासी ने खेली 91 रन की पारी 


पार्ल के मैदान में एमआई केपटाउन की टीम के लिए ओपनिंग करने रासी वान डर डुसेन आए. रासी ने 64 गेंदों में धमाकेदार बल्लेबाजी से पांच चौके और पांच छक्के से 91 रनों के नाबाद पारी खेली. जबकि उनके अलावा बाकी कोई बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका. जिससे एमआई केपटाउन की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में चार विकेट पर 158 रन का टोटल बनाया. 

 


प्रीटोरियस ने दिलाई धमाकेदार जीत 


159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पार्ल रॉयल्स के लिए 18 साल के सलामी बल्लेबाज ल्हुआन-ड्रे प्रीटोरियस आए. प्रीटोरियस ने शुरू से ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए और 52 गेंद में आठ चौके व तीन छक्के से 83 रनों की बेमिसाल पारी खेली. जबकि जीत के करीब वह रन आउट हो गए. हालांकि उनकी पारी से रॉयल्स की टीम ने एक ओवर पहले 19 ओवर की समाप्ति तक चार विकेट पर 159 रन बनाकर छह विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. पार्ल रॉयल्स की टीम ने तीसरे मैच में दूसरी जीत दर्ज की और छह टीमों की अंकतालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है. 

ये भी पढ़ें :- 

भारतीय टीम ने रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी, 435 रन बनाने के बाद आयरलैंड को 131 रन पर किया ढेर, 304 रन से दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी जीत

 

'न उसके पास टैटू है और न ही वो फैंसी कपड़े पहनता है', हरभजन सिंह ने BCCI पर निकाला अपना गुस्सा, बोले- इस बल्लेबाज के लिए अलग नियम हैं क्या

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share