भारत के इन 6 शहरों में खेले जाएंगे लेजेंड्स लीग के मुकाबले, सहवाग- गांगुली भी हैं हिस्सा

लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) को लेकर लगातार खबरें आ रही है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) को लेकर लगातार खबरें आ रही है. हर नए दिन के साथ एक पूर्व क्रिकेटर इस लीग से जुड़ता जा रहा है. ऐसे में इस टूर्नामेंट के मैच कहां खेले जाएंगे इसको लेकर भी जानकारी सामने आ चुकी है. भारत के शहर दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता, जोधपुर, कटक और राजकोट इस बार लेजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में मैचों की मेजबानी करते दिखेंगे.  दूसरा सीजन 17 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चलेगा. लेजेंड्स लीग क्रिकेट का पहला सीजन इस साल 20 जनवरी से 29 जनवरी तक इंडिया महाराज, वर्ल्ड जाएंट्स और एशियन लॉयन्स के बीच खेला गया था. पहले सीजन में कुल 7 मैच खेले गए थे. लेकिन इस बार दूसरे सीजन में 15 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें 4 टीमें मुकाबला करती नजर आएंगी.

 

पूर्व क्रिकेटरों का लगेगा मेला
विश्व भर से अब तक 60 खिलाड़ियों का खेलना दूसरे सीजन में तय हैं. इस नए सीजन में अगले सप्ताह तक और ज्यादा खिलाड़ियों के आने की भी उम्मीद है. दूसरे सीजन में सौ से भी अधिक खिलाड़ी आ सकते हैं.  लेजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ रमन रहेजा ने कहा, हम बहुत जल्द मैच का टाइम टेबल जारी करेंगे. हम अंतिम पड़ाव पर हैं जहां विज्ञापन वाले और कुछ बड़े बिजनस हाउस टीम खरीदने के लिए हमसे करार करने वाले हैं. हम दर्शको को इस बार रोमांच और मनोरंजन से भरपूर सीजन दिखाने वाले हैं.  

 

लेजेंड्स लीग क्रिकेट के कमिश्नर रवि शास्त्री ने कहा, दूसरे सीजन के शुरूआती दौर से काफी अच्छी चीजे हो रही हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लेजेंड्स एक बार फिर मैदान में आ रहे हैं. सौरव गांगुली का 75वीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लीग में मैच खेलना लोगों का और उत्साह बढ़ाएगा.  दूसरे सीजन में सौरव गांगुली, ब्रेट ली, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, शेन वॉटसन, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, मुथैया मुरलीधरन, आर.पी,सिंह, युसूफ पठान और जैक कैलिस जैसे खिलाड़ी नजर आएंगे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share