साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके ने इतिहास रच दिया है. वो इंटरनेशनल डेब्यू में 150 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. ब्रीट्जके ने इसी के साथ वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. डेसमेंड ने 1978 में 148 रन ठोके थे. ब्रीट्जके ने ये कमाल तब किया जब उन्होंने ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बवाल काट दिया. ब्रीट्जके के 150 रन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 304 रन ठोके.
ADVERTISEMENT
ब्रीट्जके ने अपनी पारी में 11 चौके और 5 छक्के ठोके. इस बल्लेबाज ने 148 गेंद पर 150 रन ठोके. न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ब्रीट्जके ने जेमी स्मिथ के साथ मिलकर 93 रन की साझेदारी की. टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा सस्ते में आउट हो गए. ब्रीट्जके ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए वियान मुल्डर के साथ मिलकर 131 रन जोड़े. अफ्रीकी टीम ने मिडिल ओवर में तेजी से विकेट गंवा दिए.
ब्रीट्जके 46वें ओवर तक बैटिंग करते रहे लेकिन अंत में उन्हें मैट हेनरी ने आउट कर दिया. आखिरी के 10 ओवरों में मुल्डर और ब्रीट्जके ने 108 रन जोड़े.
वनडे डेब्यू में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
मैथ्यू ब्रीट्जके- साउथ अफ्रीका- न्यूजीलैंड के खिलाफ- 150- 2025
डेसमंड हेंस- वेस्टइंडीज- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ- 148- 1978
रहमानुल्लाह गुरबाज- अफगानिस्तान- आयरलैंड के खिलाफ0 127- 2021
मार्क चैपमैन- हांग कांग- यूएई के खिलाफ- 124- 2015
कॉलिन इंग्राम- साउथ अफ्रीका- जिम्बाब्वे के खिलाफ- 124- 2010
26 साल के ब्रीट्जके ने साल 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उस दौरान वो फेल रहे थे और बिना खाता खोले आउट हो गए थे. इससे पहले उन्होंने सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 में टी20 डेब्यू किया था. इस बल्लेबाज ने छोटे फॉर्मेट में 10 मैचों में 151 रन ठोके हैं.
आईपीएल में लखनऊ के लिए खेलेंगे ब्रीट्जके
मैथ्यू ब्रीट्जके को आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है. लखनऊ ने इस खिलाड़ी को नीलामी में 75 लाख रुपए में खरीदा.
ये भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने कब रवाना होगी टीम इंडिया, सामने आई तारीख, प्राइज मनी को लेकर भी धमाकेदार अपडेट
संसद में क्यों उठा क्रिकेट कमेंट्री का मुद्दा, सोनिया गांधी समेत हर किसी ने ध्यान से सुना पूरा मामला