Moeen Ali Retirement : इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर और आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले मोईन अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. जिसके बाद चारों तरफ सवाल उठने लगा कि वह अब आईपीएल में खेलते नजर आएंगे या नहीं. इस पर मोईन अली ने खुद से बड़ी अपडेट दी है.
ADVERTISEMENT
मोईन अली ने संन्यास पर क्या कहा ?
मोईन अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करते हुए डेली मेल से बातचीत में कहा,
मैं 37 साल का हो चुका हूं और मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जगह नहीं मिली है. इसलिए ये सही समय है कि अगले पीढ़ी को मौका दिया जाए और शायद अब मेरा काम पूरा हो चुका है.
IPL में 1162 रन बना चुके हैं मोईन अली
मोईन अली ने साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और इंग्लैंड के लिए दो वर्ल्ड कप अपने नाम कर चुके हैं. इंग्लैंड से खेलने के अलावा मोईन अली दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलते हुए नजर आते हैं. जिसमें भारत में होने वाला आईपीएल भी शामिल है. अली को साल 2018 में सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया और तबसे लेकर साल 2024 तक वह चेन्नई का ही हिस्सा रहे हैं. अली आईपीएल में अभी तक 67 मैचों में 1162 रन बना चुके हैं और उनके नाम 35 विकेट दर्ज हैं.
IPL खेलते रहेंगे मोईन अली
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मोईन अली ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट को लेकर कहा,
मैं अभी कुछ सालों तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट और खेलता रहूंगा क्योंकि मुझे अभी भी गेम से प्यार है. लेकिन हां अंत में मैं कोचिंग करना चाहूंगा.मैं उसमें बेस्ट बनना चाहता हूं और मैंने इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रैंडन मैक्कलम से काफी कुछ सीखा है. मुझे उम्मीद है कि लोग मुझे एक आजाद खिलाड़ी के रूप में याद रखेंगे. मैंने कुछ अच्छे और कुछ खराब शॉट खेले लेकिन उम्मीद है कि लोगों को मुझे देखना अच्छा लगा होगा.
बता दें कि आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन इसी साल के अंत में होने वाला है. जिसके लिए देखना होगा कि धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स इंग्लैंड के इस धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी की रिटेन करती है या नहीं.
ये भी पढ़ें :-
भारत से मिली हार को नहीं झेल सका CSK का ये जांबाज, अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान
ADVERTISEMENT