9 घंटे और 366 बॉल में शतक, सात मिनट से बाल-बाल बचा न्‍यूजीलैंड का बल्‍लेबाज, वरना टूट जाता सबसे धीमी सेंचुरी का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

सबसे धीमी फर्स्‍ट क्‍लास सेंचुरी का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड पाकिस्‍तान के मुदस्सर नज़र के नाम है. इस रिकॉर्ड को तोड़ने से जीत रावल बच गए.

Profile

किरण सिंह

जीत र

जीत र

Highlights:

जीत रावल ने 9 घंटे और 366 बॉल में सेंचुरी लगाई.

रावल सात मिनट से वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ने से दूर रहे.

557 मिनट में फर्स्‍ट क्‍लास सेंचुरी का है वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज जीत रावल महज सात मिनट से सबसे धीमी फर्स्‍ट क्‍लास सेंचुरी का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ने से बच गए. उन्‍होंने अपना शतक 551 मिनट और 366 गेंदों में पूरा किया. न्‍यूजीलैंड की टीम से बाहर चल रहे जीत रावल प्‍लंकेट शील्‍ड में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्‍ट की तरफ से खेल रहे हैं. सेंट्रल स्‍टैग्‍स के खिलाफ रावल करीब 9 घंटे क्रीज पर टिके रहे. ओपनर जीत रावल ने भले ही काफी धीमा शतक लगाया, मगर उनकी इसी धीमी पारी ने नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्‍ट की हार को टाल दिया और पहली पारी में महज दो रन बनाने वाले रावल मैच ड्रॉ कराने में सफल रहे.

नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्‍ट पहली पारी में 204 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके जवाब में सेंट्रल डिस्ट्रिक्‍ट ने अपनी पहली पारी में 391 रन बनाकर मुकाबले के दूसरे दिन ही 187 रन की मजबूत बढ़त बना ली थी. नॉर्दर्न की टीम मैच के दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी के लिए क्रीज पर उतरी. रावल दूसरे दिन ही क्रीज पर ऐसे कि सेंट्रल के गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया. वो मैच के चौथे और आखिरी दिन 396 गेंदों पर 107 रन बनाकर आउट हुए. उनके रूप में आखिरी विकेट गिरा. रावल के पवेलियन लौटने के बाद क्रिस्टिन क्‍लार्क और नेल वैगनर क्रीज पर टिके और दिन का खेल समाप्‍त होने तक नॉटआउट रहे. रावल की वजह से नॉर्दर्न ने दूसरी पारी में 173 ओवर में सात विकेट पर 362 रन बनाए. 

वर्ल्‍ड रिकॉर्ड टूटने से बचा

36 साल के रावल ने 215 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. इसके बाद उन्‍होंने चौथे दिन लंच के बाद अपना शतक पूरा किया. क्रीज पर अपने 551वें मिनट में 366वीं गेंद पर उन्‍होंने अपने 100 रन पूरे किए. सात मिनट की वजह से उनके नाम सबसे धीमे फर्स्‍ट क्‍लास शतक का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड दर्ज नहीं हो पाया, जो पाकिस्‍तान के मुदस्सर नज़र के नाम दर्ज हैं. 1977 में इंग्लैंड के खिलाफ मुदस्सर नज़र ने 557 मिनट में शतक लगाया था, जो अभी भी सबसे धीमे फर्स्‍ट क्‍लास शतक  का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है.  


 घरेलू फर्स्‍ट क्‍लास स्तर पर केवल पूर्व भारतीय बल्लेबाज सदागोपन रमेश का 2001 में तमिलनाडु के लिए 556 मिनट का शतक रावल से धीमा था. रावल ने 2016-2020 के बीच 24 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने एक शतक के साथ 1000 से ज्‍यादा रन बनाए. ये उनका 22वां फर्स्‍ट क्‍लास शतक है. 

सबसे धीमा फर्स्‍ट क्‍लास शतक 

557 मिनट - मुदस्सर नज़र (पाकिस्तान vs इंग्लैंड), 1977
556 मिनट - सदगोप्पन रमेश (तमिलनाडु vs केरल), 2001
551 मिनट - जीत रावल (उत्तरी जिले vs मध्य जिले), 2024
550 मिनट - प्रशांत महापात्र (उड़ीसा vs बंगाल), 1995

ये भी पढ़ें: 

LSG के 7.50 करोड़ के पावर हिटर ने पाकिस्‍तान को धोया, 40 गेंदों पर 82 रन ठोक साउथ अफ्रीका को दिलाई रोमांचक जीत, तूफानी पारी में लगाए 8 छक्‍के

बड़ा खुलासा: RCB ने चहल, रबाडा, स्टार्क जैसे खिलाड़ियों को IPL मेगा नीलामी में किया था टारगेट, पूरी लिस्ट आई सामने

टिम पेन का चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्यों ट्रेविस हेड ने जस्टिन लैंगर की कोचिंग में नहीं बनाए रन, लगाए बड़े आरोप

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share