पाकिस्तान के एक दो नहीं बल्कि 15 खिलाड़ी नियम तोड़ गए अमेरिका, अब PCB ने भेजा नोटिस

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Borar) के घरेलू क्रिकेट के 15 खिलाड़ी बिना बनाए अमेरिका में क्रिकेट खेलने गए.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

बाबर आजम की कप्तानी वाली राष्ट्रीय पाकिस्तानी (Pakistan Player) टीम जहां 30 अगस्त शुरू होने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की तैयारी में व्यस्त है. वहीं पाकिस्तान घरेलू क्रिकेट के एक दो नहीं बल्कि 15 खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बिना बताए और मंजूरी लिए अमेरिका में क्रिकेट खेलने चले गए. जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब खिलाड़ियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पाकिस्तान के कई खिलाड़ी इन दिनों अमेरिका में खेल रहे है. जिसे पीछे की वजह पैसा माना जा रहा है.

 

खिलाड़ियों ने कौन सा नियम तोड़ा ?


रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पाकिस्तान के 15 खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बिना जानकारी और एनओसी लिए अमेरिका में खेलने गए हैं. पीसीबी के नियमानुसार किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को विदेशी में या कहीं पर भी किसी लीग में खेलना है तो बोर्ड से एनओसी यानि इजाजत लेनी होती है. अगर बोर्ड ऐसा करने से इनकार कर देता है तो फिर खिलाड़ी बाहर खेलने नहीं जा सकता है. लेकिन इन 15 खिलाड़ियों ने इस नियम का पालन नहीं किया.

 

कौन-कौन से खिलाड़ी हैं शामिल ?


क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार अमेरिका में पाकिस्तान के 15 खिलाड़ी ह्यूस्टन ओपन टूर्नामेंट में भाग लेने गए हैं. जिसमें उस्मान शेनवारी, उमेद आसिफ, जीशान अशरफ, सैफ बदार, सोहेब मकसूद, अरशद इकबाल, आरिश अली, हुसैन तलात, अली शफीक, नौमान अनवर, सैफ बदार और मुख्तार अहमद जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के अन्य कुछ खिलाड़ी हाल ही में माइनर लीग में भी खेलते हुए नजर आए थे. उन्होंने भी पीसीबी से इजाजत लेना सही नहीं समझा. इसमें सलमान अरशद, मुसादिक अहमद, इमरान खान जूनियर, अली नासिर और हुसैन तलात शामिल हैं.

 

पाकिस्तान में कितना मिलता है पैसा ?


वहीं पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट की बात करें तो इसमें खेलने वाले खिलाड़ियों को करीब 85 हजार रुपये प्रति माह मिलता है. जबकि डी कैटेगरी के खिलाड़ियों को मात्र 42 हजार रुपये मिलते हैं. शायद यही कारण है कि पैसों की वजह से खिलाड़ियों ने अमेरिका जाने का फैसला किया. अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों पर किस तरह का एक्शन लेता है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli : 'अब वो भी फेक न्यूज छापने लगा', विराट कोहली ने फॉर्महाउस में 'क्रिकेट पिच' बनाने की खबरों पर क्यों कहा ऐसा?

Indian Team Asia Cup: टीम इंडिया के ऐलान में इस वजह से हो रही है देरी, यहां फंसा है पेंच, इस तारीख को होगी घोषणा!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share