'BCCI तुम्‍हारे लिए...' टीम इंडिया के पाकिस्‍तान ना आने की खबर सुन बौखलाया PAK गेंदबाज, भद्दा पोस्‍ट कर खुद के पैर पर मारी कुल्‍हाड़ी

बीते दिनों ऐसी खबर आई थी कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्‍तान नहीं जाएगी. जिसे सुन पूर्व पाकिस्‍तानी गेंदबाज बौखला गया है.

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

साल 2011 में शाहिद अफरीदी के साथ अपने पहले वनडे विकेट का जश्‍न मनाते तनवीर

साल 2011 में शाहिद अफरीदी के साथ अपने पहले वनडे विकेट का जश्‍न मनाते तनवीर

Story Highlights:

पाकिस्‍तान की मेजबानी में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाना है

भारत के पाकिस्‍तान दौरे पर सवाल

पाकिस्‍तान इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी की तैयारी में बिजी है, मगर उसे भारत के ना आने का भी डर सता रहा है. पाकिस्‍तान को इसका भी डर सता रहा है कि कही एशिया कप की तरह चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी में भी उसे बंटवारा ना करना पड़ जाए. ऐसे में पाकिस्‍तान भारत के पाकिस्‍तान ना आने की खबर सुनकर बौखला गया है और इस बौखलाहट में ऐसा पोस्‍ट कर डाला, जिसके बाद अब उसका खुद ही मजाक उड़ रहा है. 

 

दरअसल एशिया कप 2023 का मेजबान भी पाकिस्‍तान ही थी, मगर भारत ने पाकिस्‍तान का दौरा करने से साफ मना कर दिया था. जिसके बाद एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया और भारत के सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले गए. अब ऐसी भी खबर आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा सकता है, क्‍योंकि भारतीय टीम पाकिस्‍तान नहीं जाएगी.

 

बीसीसीआई को उकसाने की कोशिश

पिछले कुछ दिनों से ऐसी रिपोर्ट्स भी चल रही है, जिसे देख पाकिस्‍तान के पैरों तले जमीन खिसक गई और वो अनाप शनाप बातें कर भारत को उकसाने की कोशिश करता नजर आ रहा है. कुछ ऐसा ही पोस्‍ट पाकिस्‍तान के लिए पांच टेस्‍ट, दो वनडे और एक टी20 मैच खेल चुके तनवीर अहमद ने किया, मगर उन्‍हें ऐसा भद्दा पोस्‍ट करना काफी भारी पड़ गया. अब खुद उनका ही मजाक उड़ रहा है.

 

तनवीर का उड़ा मजाक 

 

अपने डेब्‍यू मैच में ही छह विकेट लेने वाले तनवीर का कहना है कि टीम इंडिया पाकिस्‍तान आने से डरती है और पाकिस्‍तान टीम का दिल शेरों जैसा है, जो वो वर्ल्‍ड कप खेलने भारत गए थे.

तनवीर ने इस पोस्‍ट से खुद के पैरों पर ही कुल्‍हाड़ी मार ली. अब सोशल मीडिया पर उनकी जमकर लताड़ लगाई जा रही है. उनका मजाक उड़ाया जा रहा है. यूजर्स ने तनवीर को आइना दिखा दिया.  

 

ये भी पढ़ें :- 

BCCI वाइस प्रेसीडेंट ने रोहित शर्मा एंड कंपनी के पाकिस्‍तान ना जाने की खबरों को बताया फेक, Champions Trophy के लिए टीम इंडिया के दौरे पर दी अपडेट

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में क्‍यों नहीं गए रोहित शर्मा? संगीत सेरेमनी में नीता अंबानी ने हिटमैन और हार्दिक पंड्या को स्‍टेज पर स्‍पेशल बुलाकर...

जेम्स एंडरसन के रिटायरमेंट पर बाबर आजम कर बठे बड़ी गलती, फैंस ने जमकर लिए मजे तो उठाया ये बड़ा कदम, जानें क्या है मामला?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share