पाकिस्तान इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी की तैयारी में बिजी है, मगर उसे भारत के ना आने का भी डर सता रहा है. पाकिस्तान को इसका भी डर सता रहा है कि कही एशिया कप की तरह चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी में भी उसे बंटवारा ना करना पड़ जाए. ऐसे में पाकिस्तान भारत के पाकिस्तान ना आने की खबर सुनकर बौखला गया है और इस बौखलाहट में ऐसा पोस्ट कर डाला, जिसके बाद अब उसका खुद ही मजाक उड़ रहा है.
ADVERTISEMENT
दरअसल एशिया कप 2023 का मेजबान भी पाकिस्तान ही थी, मगर भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से साफ मना कर दिया था. जिसके बाद एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया और भारत के सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले गए. अब ऐसी भी खबर आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी भी हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा सकता है, क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी.
बीसीसीआई को उकसाने की कोशिश
पिछले कुछ दिनों से ऐसी रिपोर्ट्स भी चल रही है, जिसे देख पाकिस्तान के पैरों तले जमीन खिसक गई और वो अनाप शनाप बातें कर भारत को उकसाने की कोशिश करता नजर आ रहा है. कुछ ऐसा ही पोस्ट पाकिस्तान के लिए पांच टेस्ट, दो वनडे और एक टी20 मैच खेल चुके तनवीर अहमद ने किया, मगर उन्हें ऐसा भद्दा पोस्ट करना काफी भारी पड़ गया. अब खुद उनका ही मजाक उड़ रहा है.
तनवीर का उड़ा मजाक
अपने डेब्यू मैच में ही छह विकेट लेने वाले तनवीर का कहना है कि टीम इंडिया पाकिस्तान आने से डरती है और पाकिस्तान टीम का दिल शेरों जैसा है, जो वो वर्ल्ड कप खेलने भारत गए थे.
तनवीर ने इस पोस्ट से खुद के पैरों पर ही कुल्हाड़ी मार ली. अब सोशल मीडिया पर उनकी जमकर लताड़ लगाई जा रही है. उनका मजाक उड़ाया जा रहा है. यूजर्स ने तनवीर को आइना दिखा दिया.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT