रवींद्र जडेजा के 'पंजे' में फंसी ऋषभ पंत की टीम, भारतीय ऑलराउंडर ने 5 विकेट लेकर रणजी में पूरे किए 200 विकेट, दिल्ली 188 रनों पर ढेर

Ravindra Jadeja : रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र से आने वाले टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट हॉल लिया और ऋषभ पंत वाली दिल्ली की टीम को 188 पर ढेर कर दिया.

Profile

Shubham Pandey

भारत के लिए एक मैच में विकेट लेने के बाद रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत

भारत के लिए एक मैच में विकेट लेने के बाद रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत

Highlights:

Ravindra Jadeja : रवींद्र जडेजा ने खोला पंजा

Ravindra Jadeja : रवींद्र जडेजा ने झटके पांच विकेट

Ravindra Jadeja : 188 पर ढेर हुई ऋषभ पंत की टीम

Ravindra Jadeja, Ranji Trophy 2024-25 : भारत के घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी के दूसरे लेग के आगाज में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे धाकड़ खिलाड़ी जहां फ्लॉप रहे. वहीं टीम इंडिया के सर जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिया. जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए ऋषभ पंत वाली दिल्ली के सामने पांच विकेट हॉल लेकर पंजा खोला. जिससे दिल्ली की टीम 188 पर ही ढेर हो गई. जबकि इस दौरान जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए. 

जडेजा के पंजे से 188 पर ढेर दिल्ली 


दरअसल, सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच रणजी ट्रॉफी के जारी सीजन के दूसरे लेग का मुकाबला राजकोट के मैदान में जारी है. इसके पहले दिन दिल्ली के लिए बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत का बल्ला खामोश रहा. पंत 10 गेंद में सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने. जबकि सौराष्ट्र से खेलने वाले टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रवींद्र जडेजा ने कमाल किया और पांच विकेट झटके. जिससे दिल्ली की टीम उबर नहीं सकी और उसकी पहली पारी 188 रन पर ही सिमट गई. 

जडेजा ने जड़ा दोहरा शतक 


जडेजा ने 17.4 ओवर में 66 रन देकर पांच विकेट लिए. जबकि इस दौरान उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 200 विकेट भी पूरे कर लिए. वहीं दिल्ली के लिए सबसे अधिक 60 रन की पारी कप्तान आयुष बडोनी ही खेल सके लेकिन उनको भी जडेजा ने चलता कर दिया था. बडोनी के अलावा 44 रन यश धुल ने भी बनाए. 

चेतेश्वर पुजारा भी रहे फ्लॉप 


अब दिल्ली को 188 रन पर समेटने के बाद सौराष्ट्र की भी शुरुआत सही नहीं रही और 58 रन के स्कोर तक उनके दो विकेट गिर चुके थे. जिसमें सलामी बल्लेबाज चिराग जानी 11 रन बनाकर चलते बने तो चेतेश्वर पुजारा भी फ्लॉप रहे और उनके बल्ले से सिर्फ छह रन ही आए. अब सौराष्ट्र की टीम बल्ले से वापसी करते हुए दिल्ली के सामने पहली पारी में ही बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

Ranji Trophy मैच के बीच आई बुरी खबर, भारतीय ऑलराउंडर चोटिल, दर्द में छोड़ना पड़ा मैदान, IPL ऑक्शन में 23 करोड़ से ज्यादा में बिका था

ILT20 में पाकिस्‍तानी खिलाड़ियों का धूम-धड़ाका, डेजर्ट को दिलाई 10 विकेट से जीत, मोहम्‍मद आमिर ने वॉरियर्स को 91 पर समेटा, फिर फखर जमां ने ठोके 71 रन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share