रोहित ने 7 चौकों और 4 छक्‍कों से जड़ा विस्‍फोटक शतक, फिर भी आखिरी गेंद पर टीम को मिली हार

पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) की टीम इन दिनों नेपाल (Papua New Guinea vs Nepal) दौरे पर हैं और वहां पर खेली जाने वाली दो मैचों की वनडे सीरीज के पहले रोमांचक मैच में उसने नेपाल (Nepal) को 6 रन से हराया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) की टीम इन दिनों नेपाल (Papua New Guinea vs Nepal) दौरे पर हैं और वहां पर खेली जाने वाली दो मैचों की वनडे सीरीज के पहले रोमांचक मैच में उसने नेपाल (Nepal) को 6 रन से हराया. 293 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित पौडेल (Rohit Paudel) ने 126 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली मगर अंतिम गेंद पर उनकी टीम को जीत के लिए 7 जबकि ड्रॉ करने के लिए 6 रन चाहिए थे. मगर इस गेंद में एक भी रन नहीं आया और नेपाल को अपने घर में खेले जाने वाले पहले मैच में 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. जिसके चलते पीएनजी (Papua New Guinea) ने अब दो वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. 


पीएनजी ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी 

गौरतलब है कि नेपाल ने कीर्तिपुर के त्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पीएनजी के बल्लेबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 292 रन जड़ डाले. पीएनजी की तरफ से कप्तान असद वाला ने 60 रन तो चार्ल्स एमिनी ने सबसे अधिक 77 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अंत में नॉर्मन वनुआ ने भी बल्ले से 28 गेंदों में 47 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया. जिससे पीएनजी की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ सकी. नेपाल के लिए कमल ऐरी, सोमपाल कामी और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने दो-दो विकेट हासिल किए. 


रोहित के शतक पर फिर पानी 

इस तरह 293 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की शुरुआत खराब रही और उसके 73 रन पर चार विकेट गिर चुके थे. तभी नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे रोहित पौडेल ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और एक छोर संभाले रखा. रोहित ने 107 गेंदों में 126 रन की दमदार पारी खेली और इस दौरान 7 चौके तो 4 छक्के भी जड़े. हालांकि रोहित की यह पारी नेपाल को जीत नहीं दिला सकी. अंतिम ओवर में नेपाल को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे और पीएनजी के गेंदबाज नॉर्मन वनुआ ने सिर्फ तीन रन देकर अपनी टीम को 6 रन से जीता डाला. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share