रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2024 में जहां आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं इसके बाद टीम इंडिया को अपने सबसे अहम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-3 से हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक से जब वर्तमान में दुनिया के बेस्ट कप्तान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का नाम लिया. कार्तिक का मानना है कि कमिंस मैदान में गाली नहीं देते बल्कि अपनी बॉडी लैंग्वेज से जवाब देते हैं.
ADVERTISEMENT
पैट कमिंस हैं दुनिया के बेस्ट कप्तान
पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने साल 2023 में जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता. वहीं आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी टीम इंडिया को हराकर चैंपियन बनने का तमगा हासिल किया. इसके बाद कमिंस की ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद भारत के सामने बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज जीती. कमिंस को लेकर दिनेश कार्तिक ने हेसीबी (Heycb) से बातचीत में कहा,
मेरे हिसाब से तो इस समय दुनिया में सबसे अधिक आक्रामक क्रिकेटर पैट कमिंस हैं. वो ऐसे बातचीत या फिर गाली-गलौज नहीं करते हैं. बल्कि अपनी बॉडी लैंग्वेज से जवाब देते हैं. जिस तरह से वह मीडिया से बात करते हैं और उससे निपटते हैं. उनके अंदर अपनी टीम को लीड करने की क्षमता है और मेरे लिए तो वह इस समय दुनिया के नंबर वन कप्तान हैं.
पैट कमिंस के पास इस साल दो बड़े आईसीसी खिताब जीतने के मौके
पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक आईसीसी के दो बड़े खिताब अपने नाम कर चुकी है. जबकि भारत के सामने घर में लगातार दो टेस्ट सीरीज हार के बाद कमाल भी किया. कमिंस भारत के खिलाफ एंकल में चोट के बावजूद गेंदबाजी करते रहे. जबकि अब श्रीलंका दौरे से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है. कमिंस के पास इस साल दो और आईसीसी खिताब अपने नाम करने का बड़ा मौका है. कमिंस अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फिट हो जाते हैं तो इसे जीतने का उनके पास मौका होगा. जबकि जून माह में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल भी खेलना है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT