रणजी ट्रॉफी के अंतिम राउंड से पहले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर मुंबई टीम से बाहर हो गए. जम्मू एंड कश्मीर के सामने ये तीनों खिलाड़ी बाले से कुछ ख़ास नहीं कर सके थे. जिससे अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई को पांच विकेट से हार मिली थी. लेकिन नॉकराउंड में जाने के लिए करो या मरो के मुकाबले में मुंबई ने तीन धाकड़ खिलाड़ियों के बाहर जाने के बाद फिर से दमदार वापसी कर ली है. मुंबई के लिए उनके धाकड़ तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने हैट्रिक लेकर मेघालय पर कहर बरपाया और उनकी टीम को 86 रन पर ही ढेर कर दिया.
ADVERTISEMENT
शार्दुल ठाकुर ने चटकाई हैट्रिक
दरअसल, मुंबई और मेघालय के बीच रणजी ट्रॉफी के लीग स्टेज का अंतिम मुकाबला जारी है. डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई को अगर नॉकआउट स्टेज में जगह बनानी है तो इस मैच में हार हाल में जीत दर्ज करनी थी. जिसमें मैदान में आते ही शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी में कहर बरसाकर हैट्रिक समेत कुल चार विकेट झटकी. जिससे मेघालय की पहली पारी सिर्फ 86 रन पर ही ढेर हो गई. इसके साथ ही शार्दुल ठाकुर मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने. इससे पहले मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में जहांगीर खोत, उमेश कुलकर्णी, एएम इस्माइल और रॉयस्टन डायस भी हैट्रिक ले चुके हैं.
86 रन पर सिमटी मेघालय
वहीं मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट झटके तो उनके अलावा तीन विकेट मोहित अवस्थी ने भी चटकाए. जिससे मेघालय की टीम उबार नहीं सकी और 86 रन ही बना सकी. उसके लिए सबसे अधिक 19 रन प्रिंगसांग ही बना पाए. जिसके जवाब में मुंबई ने खबर लिखे जाने तक एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए थे. अब मुंबई की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करके मेघालय को मात देकर नॉकआउट राउंड में जगह बनाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT