INDvsPAK: शाहिद अफरीदी ने भारतीय प्रधानमंत्री से रिक्वेस्ट कर क्यों कहा- मोदी साहब प्लीज क्रिकेट होने दें

भारत और पाकिस्तान (India Pakistan Cricket) के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं हो पाया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत और पाकिस्तान (India Pakistan Cricket) के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं हो पाया है. दोनों देश आपस में तभी खेलते हैं जब कोई आईसीसी इवेंट होता है या फिर एशिया कप के मैच होते हैं. इससे इतर दोनों देश 2012 के बाद से कोई क्रिकेट आपस में नहीं खेल पाए हैं.अभी भी एशिया कप की मेजबानी को लेकर दोनों देशों में टकराव चल रहा है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से दोनों देशों के क्रिकेट रिश्तों को सुधारने की अपील की है.

 

दोहा में लेजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स से इतर अफरीदी ने भारतीय पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'मोदी साहब से रिक्वेस्ट करूंगा कि मोदी साहब प्लीज क्रिकेट होने दें. चलने दें. आपस में दोनों देशों के रिलेशन बढ़ने दें ताकि हम एन्जॉय कर सकें.' हालांकि उन्होंने अपने देश के प्रधानमंत्री से इस बारे में कोई अपील नहीं की. हालांकि यह जरूर कहा कि पाकिस्तान में जब भी कोई प्रधानमंत्री बनता है तो वह भारत से रिश्ते सुधारने की कोशिश करता है.

 

एशिया कप 2023 पर क्या बोले अफरीदी


अफरीदी ने इस दौरान कहा कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले भी भारतीय टीम ने दौरा किया है और उन्हें काफी प्यार मिला है. इसी तरह से पाकिस्तान टीम जब भारत गई तब उन्हें भी जोरदार रेस्पॉन्स मिला है. अफरीदी ने एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का स्वागत करते हुए कहा, 'आप आएं तो सही हम लोग सिर-आंखों पर बैठाकर स्वागत करेंगे.'

 

 

क्रिकेट से सुधरेंगे दोनों देशों के रिश्ते


अफरीदी ने साथ ही कहा कि क्रिकेट से ही दोनों देशों के रिश्ते सुधर सकते हैं. ये रिश्ते सुधारने के लिए सबसे बड़ा टूल है. दोनों ही मुल्कों में क्रिकेट काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में इसके जरिए ही रिश्तों को आगे बढ़ाना चाहिए. पहले भी इसी की वजह से रिश्ते सुधरे थे. ऐसे में क्रिकेट से बढ़कर कोई डिप्लोमेसी नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों देश के राजनेता आपस में बैठकर बात नहीं करते हैं. यह सबसे बड़ी समस्या हैं. अगर बैठकर बात करेंगे तो हल निकल आएगा.

 

ये भी पढ़ें

LLC 2023: अफरीदी की एशिया लायंस ने वर्ल्ड जायंट्स को 7 विकेट से हराकर खिताब पर किया कब्जा, थरंगा-दिलशान की बवाल पारी

Exclusive: भारत की करारी हार पर वसीम अकरम का बड़ा बयान, कहा- कोहली-रोहित और राहुल तीनों ही...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share