चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारतीय गेंदबाज ने काटा बवाल, 6 बल्लेबाजों को अकेले भेजा पवेलियन, रोहित शर्मा की टीम का किया मिडिल ऑर्डर पस्त

शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल में 6 विकेट ले लिए हैं.मुंबई के लिए खेलते हुए इस बल्लेबाज ने हरियाणा के खिलाफ ये कमाल किया.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते शार्दुल ठाकुर

Highlights:

शार्दुल ठाकुर ने डोमेस्टिक में कमाल कर दिया

रणजी में शार्दुल ने 6 विकेट ले लिए

मुंबई के स्टार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी में कमाल कर दिया है. इस गेंदबाज ने अकेले दम पर मैच पलट दिया. मुंबई के लिए खेलते हुए शार्दुल ने हरियाणा के खिलाफ ये कमाल किया. कोलकाता के मैदान पर रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में दोनों टीमों के बीच ये टक्कर हो रही है. इस गेंदबाज ने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर बवाल काट दिया. इसका नतीजा ये रहा कि हरियाणा की टीम 301 रन पर ढेर हो गई. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 315 रन ठोके. 

ठाकुर के प्रदर्शन से मुंबई पहुंची टॉप पर

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की और 315 रन ठोके. इसमें शम्स मुलानी ने 91 और तनुष कोटियन ने 97 रन ठोके.  लेकिन दूसरे दिन हरियाणा ने कमबैक किया और 5 विकेट रहते हुए 263 रन ठोके. टीम यहां मुंबई से 52 रन पीछे थी और तभी ठाकुर की एंट्री हुई. ऐसे में ठाकुर ने सबसे पहले लक्ष्य दलाल को आउट कर पहला विकेट लिया और फिर मिडिल ऑर्डर के साथ निचले क्रम के बल्लेबाजों को पूरी तरह ढेर कर दिया. इसके बाद उन्होंने विकेटकीपर रोहित शर्मा, अनुज ठकराल, जयंत यादव, अंशुल कंबोज और अजीत चहल को आउट किया.

ठाकुर का सीजन में पहला 5 विकेट हॉल

ठाकुर ने मुंबई के लिए सीजन का 8वां मैच खेल रहे है. ठाकुर इस तरह 30 विकेट ले चुके हैं. इसमें उन्होंने तीन बार 4 विकेट हॉल लिया है. ऐसे में ये पहली बार उनका 5 विकट हॉल था. बल्ले के साथ भी ठाकुर कमाल कर रहे हैं और उन्होंने 9 पारी में 45 से ज्यादा की औसत के साथ 396 रन ठोके हैं. 

कैसा है ठाकुर का फर्स्ट क्लास आंकड़ा

ठाकुर ने हरियाणा के खिलाफ रणजी में 18.5 ओवरों में कुल 58 रन लुटाए. ऑलराउंडर अपना 91वां फर्ल्स क्लास मैच खेल रहा है. इस बल्लेबाज ने 293 विकेट लिए हैं. वहीं फर्स्ट क्लास में ठाकुर का ये 15वां 5 विकेट हॉल है. बैट के साथ वो 18.5 की औसत के साथ कुल 2383 रन बना चुके हैं.

टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं ठाकुर

बता दें कि ठाकुर ने साल 2023 में टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेला था. तब से अब तक उनकी टीम में वापसी नहीं हो पाई है. वो कुछ समय पहले चोटिल हुए थे. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें टीम में नहीं रखा गया. शार्दुल को इस साल होने वाले आईपीएल में भी किसी फ्रेंचाइज ने नहीं खरीदा है.
 

ये भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने कब रवाना होगी टीम इंडिया, सामने आई तारीख, प्राइज मनी को लेकर भी धमाकेदार अपडेट

ICC Champions Trophy के लिए प्लेइंग कंडीशन का हुआ ऐलान, जानिए कन्कशन सबस्टिट्यूट को लेकर क्या नियम लागू होगा

संसद में क्यों उठा क्रिकेट कमेंट्री का मुद्दा, सोनिया गांधी समेत हर किसी ने ध्यान से सुना पूरा मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share