माइकल वॉन और एंड्र्यू फ्लिंटॉफ के बेटों का क्रिकेट में होने जा रहा है डेब्यू, इस टीम के खिलाफ धमाका करने के लिए तैयार

माइकल वॉन और एंड्र्यू फ्लिंटॉफ के बेटे आर्ची और रॉकी श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. माइकल और एंड्र्यू लेजेंड्री क्रिकेटर रह चुके हैं.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

आर्ची वॉन और रॉकी फ्लिंटॉफ

आर्ची वॉन और रॉकी फ्लिंटॉफ

Highlights:

माइकल वॉन और एंड्र्यू फ्लिंटॉफ के बेटे डेब्यू के लिए तैयार हैंआर्ची वॉन और रॉकी फ्लिंटॉफ डेब्यू करेंगे

इंग्लैंड के माइकल वॉन और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के अपने टेस्ट करियर को खत्म करने के पंद्रह साल बाद उनके बेटे श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों श्रीलंका के खिलाफ अंडर 19 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे. पूर्व एशेज विजेता इंग्लैंड के कप्तान वॉन के बेटे आर्ची वॉन को मंगलवार को 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया जिसमें 16 साल के रॉकी फ्लिंटॉफ भी शामिल हैं जिन्होंने पहले ही यूथ वनडे मैचों में डेब्यू कर लिया है.

 

कई खिलाड़ियों का है फैमिली कनेक्शन


बता दें कि इंग्लैंड की टीम में ये दो युवा खिलाड़ी ही ऐसे नहीं हैं जिनका कनेक्शन पूर्व क्रिकेटर्स के साथ है. इंग्लैंड के मौजूदा लेग स्पिनर रेहान के भाई फरहान अहमद और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जो डेनली के 17 साल के भतीजे जेडन डेनली को भी टीम में जगह मिली है. शीर्ष क्रम के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर 18 साल के आर्ची वॉन ने इस सीजन की शुरुआत में अपने पहले प्रोफेशनल कॉन्ट्रैक्ट में समरसेट का प्रतिनिधित्व किया. वह 2020 से टॉनटन में काउंटी के अकादमी सेटअप का हिस्सा रहे हैं.

 

 

 

आर्ची को हालांकि अब तक समरसेट की टॉप टीम से खेलने का मौका नहीं मिला है. पिछले हफ्ते आयु वर्ग स्तर पर उन्होंने इंग्लैंड अंडर-19 एकदिवसय टीम के खिलाफ अभ्यास मैच में यंग लायंस इंविटेशनल एकादश के लिए 83 गेंदों में 85 रन बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. दाएं हाथ के ऑलराउंडर रॉकी इंग्लैंड की टीम के लिए 106 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे.

 

वॉन और फ्लिंटॉफ ने 1999 से 2008 के बीच एक साथ 48 टेस्ट मैच खेले थे. माइकल वॉन ने अफना टेस्ट डेब्यू साल 1999 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था. वहीं वनडे डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ साल 2001 में किया था. एंड्र्यू फ्लिंटॉफ की बात करें तो उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू साल 1998 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था. वहीं वनडे डेब्यू साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था.

 

इंग्लैंड अंडर-19 टीम 8 से 11 जुलाई तक वर्म्सले में और 16 से 19 जुलाई तक चेल्टेनहैम में दो टेस्ट मैचों में श्रीलंका अंडर-19 से भिड़ेगी.

 

इंग्लैंड अंडर-19 टीम:

 

हमजा शेख (कप्तान), फरहान अहमद, चार्ली ब्रैंड, जैक कार्नी, जेडन डेनली, रॉकी फ्लिंटॉफ, केश फोंसेका, एलेक्स फ्रेंच, एलेक्स ग्रीन, एडी जैक, फ्रेडी मैककैन, हैरी मूर, नोआ थेन और आर्ची वॉन.

 

ये भी पढ़ें:

टीम इंडिया में पहली बार चुने गए ये 6 खिलाड़ी, IPL 2024 में सबसे ज्यादा 42 छक्के जड़ने वाला धुरंधर भी दिखाएगा जलवा

रियान पराग के 'मैं वर्ल्ड कप नहीं देखना चाहता' बयान पर भारतीय क्रिकेटर ने लगाई लताड़, देशभक्ति पर सवाल उठा, कहा- युवाओं को...

जो रूट ने अपनी ही टीम के खिलाड़ी का नहीं दिया साथ, एशेज 2023 के सबसे बड़े विवाद पर ठहराया जिम्मेदार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share