IRE vs SA: प्‍लेयर्स ने छोड़ा मैदान तो टीम की जर्सी पहन साउथ अफ्रीका के कोच को फील्डिंग के लिए आना पड़ा, वजह जान होगी हैरानी, Video

साउथ अफ्रीका के बैटिंग कोच जेपी डुमिनी को आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरना पड़ा.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

मैच के दौरान फील्डिंग करते जेपी

Highlights:

आयरलैंड-साउथ अफ्रीका के बीच अबू धाबी में तीसरा वनडे खेला गया

जेपी डुमिनी ने तीसरे वनडे में की फील्डिंग

आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच अबू धाबी में तीसरा वनडे मैच खेला गया. इस मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीका के बैटिंग कोच जेपी डुमिनी टीम की जर्सी पहन मैदान पर फील्डिंग करते दिखे. डुमिनी को एक बार फिर नेशनल टीम की जर्सी में मैदान पर देख हर कोई दंग रह गया. दरअसल 40 साल के डुमिनी को मजबूरन फील्डिंग के लिए आना पड़ा था, मगर इस दौरान उन्‍होंने मैदान पर गजब की फुर्ती भी दिखाई और एक बार फिर अपना पुराना अंदाज दिखाया.

दरअसल अबू धाबी की चिलचिलाती गर्मी के कारण साउथ अफ्रीकी टीम को कुछ ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसके कारण कई फील्‍डर्स को मैदान छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. टीम में फील्डरों की कमी के कारण बल्लेबाजी कोच जेपी डुमिनी नेशनल टीम की जर्सी पहनकर सब्सीट्यूट फील्डर के रूप में मैदान में उतरे. बताया जा रहा है कि कई साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी थकान और शरीर में दर्द से जूझ रहे थे. 

 

 

इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम पहले बैटिंग करने उतरी थी. आयरलैंड की पारी के 50वें ओवर में डुमिनी मैदान पर उतरे. उन्‍होंने ओवर की पहली गेंद पर कमाल की डाइव लगाकर शानदार बचाव किया.

डुमिनी का करियर

अपने दौर में सबसे शानदार फील्‍डर्स में से एक डुमिनी ने साउथ अफ्रीका के लिए साल 2004 में डेब्‍यू किया था और वो 2019 तक नेशनल टीम के लिए खेले. 46 टेस्‍ट मैचों में उनके नाम 2103 है. जबकि 42 विकेट भी लिए. उन्‍होंने 199 वनडे में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्‍व किया, जिसमें उन्‍होंने 5117 रन बनाए और 69 विकेट लिए. 81 टी20 मैचों में उन्‍होंने 1532 बनाए और 21 विकेट लिए. उन्‍होंने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था और 2023 में उन्‍हें साउथ अफ्रीकी टीम का बैटिंग कोच नियुक्‍त किया गया. 

आयरलैंड की शानदार जीत

आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच की बात करें तो आयरलैंड ने 69 रन से जीत दर्ज करके खुद को व्‍हाइटवॉश से बचा लिया. आयरिश टीम ने पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका को 285 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 46.1 ओवर में 215 रन ही बना पाई. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share