भारत के खिलाफ सीरीज से पहले फ्लॉप निकले साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवुमा, आकाशदीप की पहली गेंद पर टेके घुटने

Temba Bavuma : भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टेंबा बवुमा पहली गेंद पर मैदान में आते ही आउट हो गए और साउथ अफ्रीका ए 221 रन ही बना सकी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवुमा

Story Highlights:

Temba Bavuma : टेंबा बवुमा नहीं खोल सके खाता

Temba Bavuma : टेंबा बवुमा पहली गेंद पर हुए आउट

Temba Bavuma  : भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टेंबा बवुमा पहले ही यहां पर आ चुके हैं. बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर टेंबा बवुमा ने साउथ अफ्रीका ए के लिए मैच खेलने का फैसला किया लेकिन वो सिर्फ एक गेंद ही खेल सके. साउथ अफ्रीका ए के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे टेंबा को आकाशदीप ने अपनी पहली गेंद पर ही चलता कर दिया, जिससे टेंबा बवुमा एक गेंद पर शून्य यानि गोल्डन डक का शिकार बन गए.

टेंबा बवुमा नहीं खोल सके खाता

इंडिया ए की टीम ने चार दिवसीय मैच के पहले दिन ऑलआउट होने तक ध्रुव जुरेल की 132 रन की पारी से 255 रन बनाए थे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ए जब दूसरे दिन बैटिंग करने उतरी तो उसकी शुरुआत खराब रही. साउथ अफ्रीका ए के 11 रन पर दो विकेट गिर चुके थे. तभी बैटिंग करने आए टेंबा बवुमा से एक बढ़िया पारी की उम्मीद थी लेकिन वो अपनी पहली गेंद पर ही कैच आउट होकर चलते बने. आकाशदीप ने उनका शिकार किया. जिससे साउथ अफ्रीका का 12 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा.

साउथ अफ्रीका कितने रन पर सिमटी ?

साउथ अफ्रीका के विकेट लगातार गिरते रहे और 76 रन पर उसकी आधी टीम पवेलियन जा चुकी थी. एक छोर पर लेकिन कप्तान मार्कस एकरमैन ने छोर संभाला और 134 रन की पारी खेली. जिससे साउथ अफ्रीका ए ने पहली पारी में 221 रन बनाए और उनकी टीम पहली पारी के आधार पर 34 रन पीछे रह गई.

टेंबा बवुमा का भारत में प्रदर्शन

वहीं टेंबा बवुमा की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में उनका भारत में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. टेंबा बवुमा भारत में अभी तक दो बार साल 2015 और उसके बाद साल 2019 के दौरे पर आ चुके हैं. भारत में टेंबा बवुमा चार टेस्ट मैच खेले और आठ पारियों में उनके नाम एक फिफ्टी भी नहीं है. बवुमा के नाम 19 की औसत से कुल 152 रन दर्ज हैं और वो 38 रन की सबसे बड़ी पारी खेल सके हैं.

ये भी पढ़ें :- 

क्रिकेट जगत में भूचाल, पूर्व सेलेक्टर पर लगाए यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share