भारत की पुरुष और महिला टीम एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. चीन के हांगझोऊ शहर में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. 19 सितंबर से 8 अक्टूबर तक ये टूर्नामेंट खेला जाना है. भारतीय टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है क्योंकि सीनियर टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी और युवा टीम एशियन गेम्स खेलेगी. वहीं महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं. लेकिन दो मैचों का बैन लगने के चलते हरमन भारत के लिए पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगी. लेकिन इन सबके बीच पुरुष टीम को लेकर बुरी खबर आ रही है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज शिवम मावी चोटिल हो गए हैं. ऐसे में वो टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए अब तक 6 टी20 खेले हैं.
ADVERTISEMENT
उमरान मलिक करेंगे रिप्लेस
रिपोर्ट के अनुसार मावी की चोट कितनी सीरियस है फिलहाल इसके बारे में जानकारी नहीं है. लेकिन बीसीसीआई जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का ऑफिशियल ऐलान कर सकता है. कहा जा रहा है कि उमरान मलिक को उनकी जगह टीम में शामिल किया जाएगा.इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के यश ठाकुर को चुना जाना था लेकिन विदर्भ के पेसर को भी पीठ में चोट लग गई.
वीवीएस लक्ष्मण और ऋषिकेश कानितकर को एशियन गेम्स 2023 के लिए पुरुष और महिला टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी मिली है. पुरुष टीम के बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले होंगे जबकि मुनीश बाली को फील्डिंग कोच बनाया गया है. इसके अलावा राजीब दत्ता महिला टीम के गेंदबाजी कोच होंगे और शुभदीप घोष फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे.
दोनों ही टीमें एशियन गेम्स 2023 में क्वार्टरफाइनल स्टेज में उतरेंगी. भारत का क्वार्टरफाइनल मुकाबला 3 अक्टूबर को होगा और 5 अक्टूबर को सेमीफाइनल खेला जाएगा अगर टीम क्वालीफाई करती है. जबकि फाइनल मुकाबला 7 अक्टूबर को खेला जाएगा.
वहीं महिला टीम का क्वार्टरफाइनल 21 सितंबर को, सेमीफाइनल 23 और फाइनल 25 सितंबर को होगा.
भारतीय पुरुष टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंग्टन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन
ये भी पढ़ें:
Asia Cup 2023: पाकिस्तान-श्रीलंका मैच बारिश से धुला तो फाइनल में भारत के साथ भिड़ेगी ये टीम, जानिए पूरा गणित
IND vs SL : एशिया कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, कुलदीप यादव की फिरकी से भारत ने 213 रन बनाने के बावजूद श्रीलंका को हराया