सूर्यकुमार, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे निकले फ्लॉप, हरियाणा की AK-47 के सामने संकट में फंसी मुंबई, 113 पर गिरे 7 विकेट

भारत में जारी रणजी ट्रॉफी के 2024-25 सीजन के क्वार्टरफाइनल मुकाबले के पहले दिन हरियाणा के धातक तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने तीन विकेट लेकर मुंबई को संकट में फंसा दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

आयुष म्हात्रे को क्लीन बोल्ड करने के दौरान अंशुल कम्बोज

आयुष म्हात्रे को क्लीन बोल्ड करने के दौरान अंशुल कम्बोज

Highlights:

रणजी ट्रॉफी में संकी में फंसी मुंबई

सूर्यकुमार, रहाणे और दुबे रहे फ्लॉप

अंशुल कम्बोज ने झटके तीन विकेट

भारत में जारी रणजी ट्रॉफी के 2024-25 सीजन के क्वार्टरफाइनल मुकाबले के पहले दिन हरियाणा की एके-47 कहे जाने वाले अंशुल कम्बोज ने अपनी गेंदबाजी से मुंबई के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया. जिससे मुंबई की बड़ी-बड़ी तोप जैसे कि कप्तान अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सभी धराशयी हो गईं. अंशुल कम्बोज ने तीन विकेट झटके जबकि दो विकेट सुमित कुमार ने भी लिए. इन दोनों की घातक गेंदबाजी के चलते मुंबई के पहली पारी में 113 रन पर सात विकेट गिर चुके थे और उनकी टीम संकट में फंस गई थी. 

अंशुल कम्बोज ने बरपाया कहर 


दरअसल, रणजी ट्रॉफी का क्वार्टरफाइनल मुकाबला कोलकाता के इडन गार्डेन्स मैदान में शुरू हुआ. मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज के आगे किसी की नहीं चली. अंशुल ने सबसे पहले सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को शून्य पर क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद सिद्धेश लाड (4 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे को भी क्रीज पर कदम नहीं जमाने दिया और कम्बोज के आगे रहाणे 58 गेंद में पांच चौके से 31 रन बनाकर चलते बने. 

संकट में फंसी मुंबई 


कम्बोज के अलावा सुमित कुमार के सामने सूर्यकुमार यादव पांच गेंद में नौ रन बनाकर ढेर हो गए. जबकि शिवम दुबे भी 32 गेंद में 28 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद शार्दुल ठाकुर भी नहीं टिक सके और 15 गेंद में 15 रन ही बना सके और वह अनुज ठकराल का शिकार बने. जिससे मुंबई के पहली पारी में 113 रन में सात विकेट गिर चुके थे और उनकी टीम संकट में फंस गई. अब मुंबई को मैच में उनके गेंदबाज ही वापसी करा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share