T20 World Cup 2024 में खेलने वाली सभी 20 टीमें हुईं तय, जानिए कब से शुरू होगा टूर्नामेंट और कैसा है पूरा फॉर्मेट

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए जैसे ही अफ्रीका रीजन से युगांडा ने क्वालीफाई किया, उसके साथ ही इस टूर्नामेंट की सभी 20 टीमों के नाम सामने आ गए.

Profile

SportsTak

टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी

टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी

Highlights:

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगी 20 टीमें

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फॉर्मेट भी आया सामने

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए जैसे ही अफ्रीका रीजन से दूसरी टीम के तौरपर युगांडा ने क्वालीफाई किया. उसी समय अगले साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए 20 टीमें अब तय हो गईं हैं. जिसमें पूरी दुनिया से क्वालीफाई करते हुए जहां कई छोटी टीमों ने जगह बनाई. वहीं टॉप-8 टीमें पहले से ही क्वालीफाई कर चुकी थी. इसके साथ ही मेजबान होने के नाते वेस्टइंडीज की टीम जहां शामिल रहेगी. वहीं पहली बार अमेरिका की क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में  भाग लेती नजर आएगी. ऐसे में चलिए जानते हैं कि अगले साल तीन जून से से शुरू होने वाले फटाफट टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में किन-किन देशों की 20 टीमों ने जगह बनाई. जबकि कैसा रहेगा इसका फॉर्मेट.

 

इस तरह का होगा फॉर्मेट 


टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की बात करें तो साल 2007 से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का ये 9वां एडिशन वेस्टइंडीज और अमेरिका के मैदानों में खेला जाएगा. जिसमें 20 टीमों को पहले पांच-पांच टीम के चार ग्रुप में बांटा जाएगा. इसके बाद हर एक ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-8 में जगह बनाएंगी. अब सुपर-8 के बाद टॉप-4 टीमों के बीच सेमीफाइनल और फिर इसके बाद 30 जून 2024 को टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस दौरान कुल 55 मैच खेले जाएंगे.


टी20 वर्ल्ड कप के वेन्यू


साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज के एंटीगुआ में सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल, डोमिनिका के विंडसर पार्क, गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम और सेंट लूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड, ग्रेनाइड्स के अमोस वेल स्टेडियम और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे. इसके साथ ही अमेरिका के भी तीन मैदानों में मैच होंगे. जिसमें ग्रैंड पायरी के ग्रैंड पायरी स्टेडियम, लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क और ईस्ट मिडो के आइजनहावर पार्क स्टेडियम में मैच होंगे.


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अब तक क्वालिफाई करने वाली टीमें: - वेस्टइंडीज, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया और युगांडा.

 

क्वालीफायर का तरीका तारीखटीमें 
मेजबान 16 नवंबर 2021वेस्टइंडीज, अमेरिका 
2022 टी20 वर्ल्ड कप की टॉप-8 टीमें (ऑटोमेटिक क्वालिफिकेशन)13 नवंबर 2022ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका
मेंस T20I रैंकिंग (टॉप-8 के बाद अगली दो टीमें रैंकिंग के आधार पर)14 नवंबर 2022अफगानिस्तान और बांग्लादेश 
यूरोपियन क्वालीफायर 20-28 जुलाई 2023आयरलैंड और स्कॉटलैंड 
ईस्ट एशिया-पेसिफिक क्वालीफायर 22-29 जुलाई 2023पापुआ न्यू गिनी 
अमेरिका क्वालिफायर 30 सितंबर से 7 अक्टूबर 2023कनाडा 
एशिया क्वालिफायर 30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023नेपाल और ओमान 
अफ्रीका क्वालीफायर 22 से 30 नवंबर 2023नामीबिया और युगांडा 

 

ये भी पढ़ें :- 

संन्‍यास के 13 दिन बाद विस्‍फोटक बल्‍लेबाज की मैदान पर वापसी, 3 चौके और 4 छक्कों से तूफानी फिफ्टी ठोक टीम को जिताया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share