भारत vs न्‍यूजीलैंड मैच पर खतरा! बेंगलुरु टेस्‍ट से पहले टीम इंडिया ने नहीं की प्रैक्टिस, जानें पूरा माजरा

बेंगलुरु में भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज का ओपनिंग मैच खेला जाएगा, मगर इससे पहले भारतीय टीम प्रैक्टिस नहीं कर पाई.

Profile

किरण सिंह

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा

Highlights:

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा पहला टेस्‍ट

बारिश के कारध धुला टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मैच 16 अक्‍टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा, मगर इस मुकाबले पर खतरा मंडरा रहा है और इसी के चलते सीरीज के ओपनिंग मैच से ठीक पहले भारतीय टीम प्रैक्टिस नहीं कर पाई. दरअसल बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण भारतीय टीम का मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन धुल गया.

खिलाड़ियों को मंगलवार को सुबह 9:30 बजे प्रैक्टिस के लिए जाना था, मगर आसमान में बादल छाए रहने और रात भर हुई बूंदाबांदी ने पहले ही मुश्किलों की तरफ इशारा कर दिया था. पहले तो एक घंटे के लिए प्रैक्टिस सेशन को टाल दिया गया, मगर इसके बाद जब बारिश ने रुकने का नाम नहीं लिया तो सेशन का रद्द करना पड़ा. प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम इंडिया ने मैदान पर उतरने के बजाय अंदर रहते हुए बारिश कम होने का इंतजार किया. न्‍यूजीलैंड टीम का प्रैक्टिस सेशन दोपहर डेढ़ बजे हैं, मगर उनका प्रैक्टिस सेशन भी प्रभावित होने की संभावना है. 

पहले टेस्‍ट पर बारिश का खतरा!

खराब मौसम ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच 24 घंटे से भी कम समय बचा है. पहला टेस्‍ट भी बारिश से प्रभावित रह सकता है. पूर्वानुमान के अनुसार बारिश पूरे खेल के दौरान बाधा डाल सकती है, खासकर पहले और दूसरे दिन. करीब 70 से 90 फीसदी बारिश की आशंका है. कर्नाटक राज्य (जिसका बेंगलुरु भी एक हिस्सा है) में कई स्थानों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

बेंगलुरु के मौसम की बात करें तो वहां कई दिनों से आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और बीच बीच में बारिश हो रही है. खेल से दो दिन पहले सोमवार को भी बारिश हुई थी, मगा दोनों टीमें अपने-अपने प्रैक्टिस सेशन पूरा करने में सफल रही थी. पहले टेस्‍ट के आखिरी दो दिन बारिश थोड़ी कम होने की संभावना है, मगर बारिश दोनों टीमों को पहले दिन में काफी परेशान करने वाली है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share