रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले मोहम्‍मद शमी की फिटनेस पर दी बड़ी अपडेट, कहा- हम आधे अधूरे फिट खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया नहीं ले जाना चाहते

मोहम्‍मद शमी काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में उनकी वापसी की उम्‍मीद की जा रही थी.

Profile

किरण सिंह

मोहम्‍मद शमी और रोहित शर्मा

मोहम्‍मद शमी और रोहित शर्मा

Highlights:

मोहम्‍मद शमी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल के बाद से क्रिकेट से दूर हैं

मोहम्मद शमी को सर्जरी भी करानी पड़ी थी

भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्‍टूबर से तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 फाइनल के बाद से ही चोट की वजह से मैदान से दूर चल रहे मोहम्‍मद शमी की वापसी की उम्‍मीद की जा रही थी, मगर उन्‍हें इस सीरीज में मौका नहीं मिल पाया. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वापसी से चूकने के बाद शमी की अगले महीने शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी में वापसी की उम्‍मीद की जा रही है.

अब भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने शमी की फिटनेस और उनकी वापसी पर बड़ी अपडेट दी है. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के आगाज से पहले रोहित ने मंगलवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में शमी को लेकर कहा कि वो आधे अधूरे फिट खिलाड़ी को ऑस्‍ट्रेलिया ले जाना नहीं चाहते. रोहित का कहना है कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए शमी पर अभी कोई फैसला लेना मुश्किल है. उन्‍होंने कहा-

ईमानदारी से कहूं तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उन पर (शमी) फैसला करना मुश्किल है. उन्हें चोट लगी थी और उनके घुटनों में सूजन आ गई थी.  इससे उनकी स्थिति थोड़ी खराब हो गई और उन्हें फिर से शुरुआत करनी पड़ी. वो डॉक्टरों और फिजियो के साथ एनसीए में हैं. हम आधे अधूरे फिट शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं ले जाना चाहते. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे. 

वापसी की तैयारी में शमी

शमी पिछले साल नवंबर में खेले गए वनडे वर्ल्‍ड कप फाइनल के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं. वर्ल्‍ड कप के दौरान चोटिल होने के बाद उन्‍हें सर्जरी से गुजरना पड़ा था. वो रिकवरी कर रहे हैं. शमी मैदान  पर जल्‍द से जल्‍द वापसी की कोशिश कर रहे हैं. बीते दिन सोशल मीडिया पर वेट ट्रेनिंग करते हुए की अपनी कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. साथ ही लिखा- बड़ी हो या छोटी, हर चुनौती बस एक कदम आगे बढ़ने के समान है, जब आप जो करते हैं, उससे प्यार करते हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share